Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को रोकने के लिए दायर की गई याचिका को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट की तरफ से इसे लेकर क्या कहा गया?

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप की जंग शुरू हो चुकी है. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ जीत ली है. इसके बाद अब टीम इंडिया का सामना 14 सितंबर को पाकिस्तान से होना है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है. देश के कई हिस्सों में इस का विरोध किया जा रहा है. इस मैच को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है और मैच के रद्द करने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से साफ मना कर दिया है.
India vs Pakistan T20 match in Dubai under fire. A PIL reached the Supreme Court just days before the clash.
"The match is on Sunday. Please list it tomorrow", the petitioners submitted.
But the Court…..
Read here to find out more: https://t.co/xgg90fJIRC#LatestNews… pic.twitter.com/PanCh7VqVD---Advertisement---— Bar and Bench (@barandbench) September 11, 2025
पहलगाम हमले का दिया था हवाला
4 छात्रों ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए इस मैच को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना राष्ट्रहित के खिलाफ है. ये सिक्योरिटी फोर्स और शहीद हुए बेकसूर लोगों का अपमान होगा. न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई के लिए साफ मना कर दिया है और साफ तौर पर कहा है कि ये सिर्फ एक मैच है. इससे ये साफ हो गया है कि ये मैच होगा और इसमें किसी तरह की कोई अड़चन नहीं होगी.
3 बार हो सकती है IND vs PAK भिड़ंत
इस बार एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के बीच 3 बार महा मुकाबला देखने को मिल सकता है. पहला मैच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में ही खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो दूसरी बार वहां मुकाबला होगा. इसके बाद अगर दोनों टीमें उसमें भी टॉप करती हैं तो फाइनल में भी उनकी भिड़ंत देखने को मिल सकती है.