Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव बनाएंगे महारिकॉर्ड, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय
Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा के एक महारिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. अगर वो टूर्नामेंट में 4 छक्के जड़ पाते हैं तो ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत यूएई में 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. टी20 क्रिकेट में स्काई का बल्ला जमकर गरजता है और एशिया कप में भी भारतीय फैंस उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में इंजरी के बाद वापसी कर रहे सूर्या अगर टूर्नामेंट में 4 छक्के और जड़ देते हैं तो वो रोहित शर्मा के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इसी के साथ ऐसा कारनामा करने वाले वो दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बन जाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में…
Suryakumar Yadav madness in Indore….!!!
4 consecutive sixes against Cameron Green. pic.twitter.com/E7sW0p7ttI---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023
सूर्यकुमार करेंगे रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी
टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की धूम देखने को मिलती है. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ छक्कों की बारिश करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वो अगर एशिया कप 2025 में 4 छक्के जड़ पाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 150 छक्के पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ वो रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 205 छक्के हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?
205 छक्कों के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही है. इसी के साथ वो ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्कों के आंकड़े को पार किया है. उनके बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नाम आता है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 173 छक्के जड़े हैं.
रोहित शर्मा (भारत) – 205 छक्के
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 173 छक्के
मुहम्मद वसीम (यूएई) – 168 छक्के
जोस बटलर (इंग्लैंड) – 160 छक्के
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – 149 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 148 छक्के
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 146 छक्के
सूर्यकुमार यादव का शानदार टी20 करियर
सूर्यकुमार यादव का कप्तानी के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 83 टी20 मैचों की 79 पारियों में 38.20 की बेहतरीन औसत के साथ 2598 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा है और वो 4 ताबड़तोड़ शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में आगामी एशिया कप में भी टीम इंडिया को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.