Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और भारत के बीच जमकर विवाद देखने को मिला है. पीसीबी की तरफ से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीसीबी की तरफ से आईसीसी को 2 शिकायत की गई. प्रेजेंटेशन सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान को लेकर पीसीबी उनसे खफा थी और उसी बात का मुद्दा बनाते हुए पीसीबी ने आईसीसी से कार्रवाई की मांग की है. आईसीसी की तरफ से भी इस मामले में तुरंत सुनवाई हुई और सूर्या को बुलाया गया.
क्या सूर्या पर लगेगा बैन?
इस पूरे मामले को लेकर आईसीसी की तरफ से सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सच में सूर्यकुमार यादव के ऊपर बैन लग जाएगा. इसका फैसला 26 सितंबर को सुनाया जा सकता है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार सूर्या पर जो आरोप लगे हैं उनको आईसीसी के लेवल 1 ऑफेंस माना जा सकता है. ऐसे में जानकारी के लिए आपको बता दें कि लेवल 1 के ऑफेंस में किसी खिलाड़ी के ऊपर बैन नहीं लगता है, बल्कि मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…