Asia Cup 2025: मैच जीता, दिल जीता और खत्म कर दिया 15 बार से चला रहा ये सूखा, छा गए कप्तान साहब
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने जिस तरह से यूएई को पहले मैच में हराया उसे देख हर भारतीय फैन का चेहरा खिल उठा था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 15 बार से चले आ रहे एक सूखे को भी खत्म किया. उनकी ही कप्तानी में ये सिलसिला शुरू हुआ था.
 
                                Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ मैच में 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए किताब जीतने के लिए अपनी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. इस में हर भारतीय खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महफिल लूटने का काम किया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए 15 बार से चले आ रहे सूखे को भी खत्म किया है. क्या था ये 15 बार का सूखा चलिए आपको भी बताते हैं.
Highest win percentage by an Indian Captain in T20is (min 10 matches):
Suryakumar Yadav – 82.6%.
Rohit Sharma – 80.6%.
Virat Kohli – 66.7%.
Hardik Pandya – 62.5%.
MS Dhoni – 60.6%. pic.twitter.com/6YtumVvoP9---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2025
सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने बीते 15 बार से टॉस नहीं जीत पा रही थी. ये सिलसिला अब जाकर खत्म हुआ है. 15 बार लगातार टॉस हारकर आखिरकार टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ टॉस जीता. 28 जनवरी 2025 से ये टॉस हारने का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 टी 20 मैचों में टॉस हारा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी में ये सिलसिला जारी रहा. इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया टॉस हारी थी.
कप्तानी में सूर्यकुमार यादव का जलवा
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. साल 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. बतौर टी20 इंटरनेशनल कप्तान उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार नजर आता है. टी20 में उनका जीत प्रतिशत 82.6 है, जो कि किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है. 23 मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को 19 बार जीत दिलाई है तो वहीं केवल 4 बार ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

 
 
