Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में जमकर बवाल हुआ है. ने हैंडशेक विवाद को तूल देते हुए पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की बात कही लेकिन अंत में खेलने भी उतरे. आईसीसी से टीम ने मांग तक कर डाली की मैच रेफरी को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में तो कोई अड़चन तो नहीं आएगी. आईसीसी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका में होंगे. इसके बाद जानकारी सामने आती है कि पाक टीम ने मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है. टीम इंडिया की तरफ से भी ये बात साफ है कि वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. इसी के साथ पीसीबी में मीटिंगों का दौर भी जारी है. ऐसे में इस मैच पर अभी भी संकट के बाद नजर आ रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….