Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पहले मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हैं. आईपीएल 2025 में 50 की औसत और 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 604 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को चैंपियन बनाते हुए शतक भी जड़ा था. कप्तानी में भी वो लगातार सफल रहे हैं. अय्यर ने अपनी अगुवाई में केकेआर को चैंपियन बनाया था. इसके बाद 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं.
इसके बावजूद अय्यर को टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिल रही है. मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की मौजूदगी के चलते उनका स्लॉट फिक्स नहीं माना जा रहा है. नंबर 5 पर उनकी दावेदारी मजबूत है, लेकिन वहां शिवम दुबे या रिंकू सिंह जैसे ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता मिल सकती है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट अय्यर के अनुभव और लीडरशिप क्वालिटी को नजरअंदाज कर देंगे? या फिर एशिया कप के जरिए उन्हें T20 वर्ल्ड कप से पहले एक और मौका मिलेगा? आने वाले दिनों में इसका पता चल जाएगा.