Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
Asia Cup 2025: यूएई में अगले महीने 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 15 सदस्यीय टीम में तीन स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.
Asia Cup 2025: यूएई में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन समेत तीन स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है. क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि एशिया कप में इन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी लेकिन सिलेक्टर्स ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है.
इन पांच खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
- श्रेयस अय्यर
- ईशान किशन
- मोहम्मद शमी
- नीतीश रेड्डी
- रवि बिश्नोई
श्रेयस अय्यर- मध्य क्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप में भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए. उनके नाम 51 टी20 इंटरनेशनल में 1104 रन दर्ज है.
ईशान किशन- विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के समय अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
मोहम्मद शमी- चैंपियं ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं.
नीतीश रेड्डी- ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी एशिया कप में नहीं जगह बना पाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में खेला था.
रवि बिश्नोई- भारत के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.
एशिया कप के लिए 15 सदस्ययी भारतीय टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
स्टैंडबाय पर यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को रखा गया है. जायसवाल को लेकर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि, वो टीम में जगह नहीं बना पाए, इस बात का उन्हें दुख है.