Asia Cup 2025: ‘…देश का लीडर फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करे’, पीएम मोदी के ट्वीट पर सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्शन
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बधाइयों का तांता लग गया. पीएम मोदी ने भी टीम को इसके लिए ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हुए बधाई दी. इसके बाद अब उनके बयान पर सूर्या का पहला रिएक्शन सामने आया है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार मुकाबला खेला गया और तीनों ही बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की. फाइनल के हाईवोल्टेज मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और आखिरी ओवर में मैच जीत. पूरे टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के बीच नो तमाम कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली. क्रिकेट का खेल अब इन दोनों देशों के बीच उससे कहीं ज्यादा ऊपर जा चुका है. इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए टीम इंडिया को ट्रॉफी जीत की बधाई दी.
CAPTAIN SURYAKUMAR YADAV ON PM NARENDRA MODI'S TWEET ON ASIA CUP TROPHY WIN. 🇮🇳 (ANI).pic.twitter.com/IRJoD9Ri1t
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 29, 2025
भारत की जीत पर क्या बोले PM Modi
एशिया कप 2025 का रोमांच भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल के दौरान अपने चरम पर था. दुनियाभर से लोगों की नजरें इस मैच पर लगातार बनी हुई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते ये मैच और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गया था. टीम इंडिया की जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा पहले वाला ही निकला, टीम इंडिया की जीत. हमारे खिलाड़ियों को बधाई.”
PM की बधाई पर कप्तान सूर्या का रिएक्शन
ट्रॉफी जीतने के बाद अगली सुबह टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी के पोस्ट पर अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “ये देखकर अच्छा महसूस होता है कि देश का लीडर खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी कर रहा है. ये देख के ऐसा लगा कि उन्होंने स्ट्राइक लेकर खुद रन बनाए. ये देखकर काफी अच्छा लगा, और जब सर इस तरह से आगे खड़े हैं, तो खिलाड़ी मैदान पर फ्री होकर खेल सकते हैं.”
ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बोले सूर्यकुमार
इसके बाद ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी के सवाल पर भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी बात कही. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, “मैं इसे कॉन्ट्रोवर्सी नहीं मानते हैं. अगर आपने देखा होगा तो लोगों ने ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें डाली हैं. लेकिन असली ट्रॉफी तो लोगों का दिल जीतना रहा. हर खिलाड़ी की मैदान पर की गई मेहनत ही असली ट्रॉफी है.”