Asia Cup 2025: रहम की उम्मीद न करे पाकिस्तान! IND vs PAK मैच पहले सूर्यकुमार यादव ने पड़ोसी मुल्क को दी खुली चेतावनी
Asia Cup 2025: एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. आज यानी 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है.
सूर्यकुमार यादव ने दी पाकिस्तान को चेतावनी
एशिया कप की शुरुआत से पहले हुए सभी 8 कप्तनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया स्थिति को देखते हुए, क्या आपको लगता है कि खिलाड़ियों को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने के लिए किसी खास निर्देश देने की जरूरत है?
इसके जवाब में सूर्या ने कहा, “जब हम मैदान पर उतरते हैं तो एग्रेसन (आक्रामकता) हमेशा बनी रहती है. इसके बिना, मुझे नहीं लगता कि आप यह खेल खेल सकते हैं. आपको किसी भी खिलाड़ी से कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हर कोई अलग होता है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जानता है.”
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: संजू सैमसन नहीं…दिनेश कार्तिक के ‘चेले’ को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह!
पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा?
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने सूर्यकुमार यादव के बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि, “जो भी आक्रामक होना चाहता है, उसका स्वागत है. लेकिन वह बस मैदान तक ही सीमित रहे.” बता दें कि, पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
यूएई को हल्के में नहीं लेगा भारत – सूर्या
यूएई को भले ही इस टूर्नामेंट में अंडरडॉग माना जा रहा हो, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें हल्के में लेने से साफ इंकार कर दिया है. सूर्या का कहना है कि यूएई ने हाल ही में टी20 ट्राई-सीरीज में शानदार खेल दिखाया था और कई मैच जीतने के करीब भी पहुंचे थे. ऐसे में एशिया कप में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
जब सूर्या से पूछा गया कि क्या भारत पहले मैच में नए कॉम्बिनेशन ट्राई करेगा, तो उन्होंने कहा, “ऐसा बिल्कुल नहीं है. जब आप किसी फॉर्मेट में खेलते हैं तो आपको पता होता है कि तैयारी किस स्तर की होनी चाहिए. अगर हमारी मौजूदा प्लानिंग से रिजल्ट मिल रहे हैं तो उसे क्यों बदलें? जो चीज काम कर रही है, उसी पर टिके रहना चाहिए.”