IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या नहीं? भारतीय कोच ने कर दिया साफ
India vs Pakistan: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले भारत के फील्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट ने टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है और अब एक-दूसरे से भिड़ने को बेताब है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग XI पर बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रायन टेन डेशकाटे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है और संकेत दिया है कि अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं?
पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका?
दरअसल, यूएई के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या भारत-पाकिस्तान मैच में अर्शदीप सिंह मौका मिलेगा या नहीं? इसपर भारत के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने स्पष्ट जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
टेन डोशेट ने कहा, “हम टीम में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं देख रहे हैं.” इसका मतलब है कि अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर रहेंगे. टीम इंडिया में एक बार फिर अपने तीन स्पिनरों- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ मैदान पर उतरेगी. जबकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या करेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर PSL और IPL टीमों में भी छिड़ी जंग, सोशल मीडिया पोस्ट से जख्मों पर ‘छिड़का’ नमक!
अर्शदीप को 100वें T20I विकेट का इतंजार
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अब तक 99 टी20 विकेट चटकाए हैं और T20I में अपने 100वें विकेट पूरा करने से बस एक कदम दूर हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ये कारनाम कर सकते हैं, लेकिन उनका खेलन पर संशय बना हुआ है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.