Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, 7 स्टार खिलाड़ियों की आई फिटनेस अपडेट!
Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सहित 7 स्टार खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने एसीसी एशिया कप 2025 की तैयारियां बहुत तेज कर दिया है। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट से पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा सहित 7 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बुलाया था। जिसको लेकर कई परेशान करने वाली अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही थी। अब इन सभी पर एक रिपोर्ट ने विराम लगा दिया है। एसीसी एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है। 7 स्टार खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी
वनडे कप्तान रोहित शर्मा, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल फिटनेस टेस्ट देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे। अब रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि इनमें से सिर्फ 2 खिलाड़ी ही एशिया कप 2025 की टीम में शामिल हैं। जिसमें शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। अन्य सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। टीम इंडिया आने वाले समय में बैक टू बैक सीरीज खेलने वाली है।
🚨 ALL THE PLAYERS HAS PASSED THE FITNESS TEST 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
– Rohit, Gill, Bumrah & everyone passed the fitness Test in CoE. [Rohit Juglan from RevSportz] pic.twitter.com/5Td8MzYK7T
रोहित की वापसी पर है फैंस की नजर
दिग्गज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के बाद से मैदान पर नहीं नजर आए हैं। हिटमैन ने भारतीय जर्सी में आखिरी मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था। ऐसे में फैंस इस खिलाड़ी को दोबारा मैदान पर देखने को बेताब हैं। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं। इसी सीरीज को ध्यान में रखते हुए ही हिटमैन फिलहाल अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं। रोहित जिम में बहुत ज्यादा समय बिता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल