Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी फिलहाल रेस्ट मोड में हैं. हालांकि ये जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. इस बार ये टूर्नामेंट यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया का सिलेक्शन इस बार मैनेजमेंट के लिए बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है. टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी होने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी के साथ नंबर 4 की पोजीशन के लिए भी पेंच फंसता हुआ दिख रहा है. इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कई बड़े दावेदार दिख रहे हैं.
सामने आ रही खबरों के अनुसार टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी भी होती दिख रही है. इसी के साथ रिंकू सिंह के नाम पर भी विचार चल रहा है. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक इस पोजीशन के लिए लड़ेगा. इसी के साथ शिवम दुबे को कहां फिट किया जाएगा. ये सभी वो सवाल हैं जो कि हर फैन के दिमाग में घूम रहे हैं. तो ऐसे में सेलेक्टर्स की टेंशन तो बढ़ने वाली है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…