Asia Cup 2025: बेहद खतरनाक होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सेलेक्टर्स ने तय कर लिए ये 2 नाम!
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कैसी होगी ये बड़ा सवाल है. इसके लिए 3 खिलाड़ी दावेदार हैं, जिनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है, लेकिन 2 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, जो पारी का आगाज करेंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बेहद खतरनाक होने वाली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि सेलेक्टर्स ने उन दो खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं, जो एशिया कप में टीम इंडिया की पारी का आगाज करेंगे. यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम के लिए ओपनिंग करते आए हैं और दोनों के पास पहली गेंद से चौके-छक्कों की बारिश करने की जबरदस्त क्षमता है. अगर ये अपनी लय में दिखे तो फिर उन्हें रोकना आसान नहीं होता. टीम इंडिया का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन यह माना जा रहा है कि 19 अगस्त को टीम घोषित होगी.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में बतौर ओपनर सीनियर बल्लेबाज संजू सैमसन और युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को जगह मिल सकती है. ये दावा टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट में किया गया है. सेलेक्टर्स इसी जोड़ी के साथ एशिया कप में टीम उतारना चाहते हैं. सैमसन के पास टी20 का बहुत ज्यादा अनुभव है, वहीं अभिषेक के पास पावर हिटिंग गेम है. दोनों अपने आप में किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ाने के लिए सक्षम हैं. जब दोनों छोर से गेंदबाजों पर अटैक होगा तो टीम इंडिया के लिए इससे अच्छी बात कोई और हो नहीं सकती.
4⃣, 4⃣, 6⃣, 4⃣, 4⃣
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Dial S for Stunning, Dial S for Sanju Samson 🔥 🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F6Ras6wYeb
संजू क्यों है पहली पसंद?
संजू सैमसन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. वो विकेटकीपर बैटर के लिए एशिया कप 2025 में टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमेटी की पहली पसंद हैं. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था. संजू अपने करियर में टीम से अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने अब तक 42 टी20 मैचों में 25.32 की औसत और 152.32 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं. पिछले 2 शतक तो पिछले साल ही आए थे. संजू ने अपना पहला टी20 एक दशक पहले यानी 2015 में ही खेल लिया था, लेकिन वो कभी भी टीम के रेगुलर बैटर नहीं रहे. अब जब रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं तो संजू बतौर सीनियर बैटर ओपनिंग का जिम्मा संभालते दिखेंगे.
अभिषेक शर्मा की खासियत?
अभिषेक शर्मा इस दौर के खूंखार बैटर हैं. आईपीएल में वो इसे साबित भी कर चुके हैं. टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने के बाद से ही वो बढ़िया दिखे हैं. अब तक खेले गए 17 मैचों में उनके नाम 535 रन दर्ज हैं, जिनमें 9 फिफ्टी और एक शतक भी शामिल है. खास बात ये है कि अभिषेक ने यह रन 33.44 की औसत और 193.85 के दमदार स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जो बताता है कि वो टी20 में कितने घातक ओपनर हैं. अभिषेक को तैयार करने का क्रेडिट पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को जाता है, उनके मार्गदर्शन में ही अभिषेक तैयार हुए हैं.
Sanju Samson
— VIKAS (@Vikas662005) August 15, 2025
Abhishek Sharma
Tilak Verma
SuryaKumar Yadav (C)
Shivam Dube
Hardik Pandya
Rinku Singh
Axar Patel
Mohammad Shami
Ravi Bishnoi
Varun Chakaravarth
Team India Playing XI in last T20 match. What is your changes in Asia Cup 1st match ? pic.twitter.com/wTz5DsGE0L
एशिया कप 2025 की डिटेल
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और 28 तारीख को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है, इसलिए उस पर खिताब जीतने का दबाव रहेगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम मैदान पर नजर आ सकती है. देखना होगा कि जब बीसीसीआई टीम घोषित करेगा तो किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस बार ये टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है. बीसीसीआई इसका मेजबान है. टी20 विश्व कप 2026 के चलते इस बार इसे 20-20 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित कराया जा रहा है, ताकि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी बेस्ट हो सके.
ये भी पढ़ें: Diamond League 2025 में क्यों हिस्सा नहीं ले रहे नीरज चोपड़ा? सामने आई बड़ी वजह
’15 अगस्त-26 जनवरी’ विराट कोहली के लिए है बेहद खास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर