Asia Cup 2025 में बेंच गर्म करता रह जाएगा ये मैच विनर खिलाड़ी, पूर्व भारतीय स्पिनर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि कुलदीप को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी और वह एशिया कप में सिर्फ बेंच गर्म करते रह जाएंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. एशिया कप में भारत की प्लेइंग XI में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसपर अभी संशय बना हुआ है.
इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने एक मैच विनर खिलाड़ी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी और वह एशिया कप में सिर्फ बेंच गर्म करता रह जाएगा. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
एशिया कप में बेंच पर बैठा रह जाएगा ये खिलाड़ी
इंडिया टुडे से बात करते हुए भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने दावा किया है कि इंग्लैंड दौरे की तरह एशिया कप में भी भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को बेंच पर बैठे रह जाएंगे. उनका मानना है कि कुलदीप पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिया जाएगा, क्योंकि वे बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.
मनिंदर ने कहा, “मुझे शक है कि अगर वे एशिया कप में दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे तो कुलदीप यादव को खिलाएंगे या नहीं. अक्षर पटेल होंगे क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वरुण चक्रवर्ती भी.” बता दें कि, कुलदीप ने आखिरी बार टी20 मैच जून 2024 में खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 40 टी20 मैचों में 6.77 के इकॉनोमी रेट से 69 विकेट लिए हैं.
– T20I World Cup winner.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2024
– Asia Cup winner.
– 297 International wickets.
– five wicket haul in all formats.
– First Indian bowler to take 2 Hattrick in ODIs
HAPPY BIRTHDAY WISHES TO KULDEEP YADAV…!!!! 🇮🇳🌟 pic.twitter.com/mDs7FQP70a
कुलदीप खेलते तो भारत जीतता इंग्लैंड सीरीज – मनिंदर
गौरतलब है कि कुलदीप ने आखिरी बार भारत के लिए मैच मार्च 2025 में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच था. वह इंग्लैंड दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला. मनिंदर सिंह ने आगे कहा कि, अगर कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ खेलते तो भारत टेस्ट सीरीज जीतता.
उन्होंने कहा, अगर इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में कुलदीप को खिलाया होता तो भारत 3-1 से सीरीज जीत जाता.” बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी.
वरुण चक्रवर्ती को बताया एक्स फैक्टर
हालांकि, मनिंदर ने वरुण चक्रवर्ती से यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसा शानदार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद जताई है. उन्होंने चक्रवर्ती को एशिया कप 2025 में भारत का एक्स फैक्टर बताया है. उन्होंने कहा, वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो बहुत ही चतुर हैं. विश्व क्रिकेट में उस तरह के गेंदबाज कह ही देखने को मिलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि एशिया कप में तीनों भारतीय स्पिनरों में से वह काफी प्रभावी साबित होंगे.”
बता दें कि, चक्रवर्ती ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की थी. मिस्ट्री स्पिनर ने अब तक 12 मैचों में 7.58 के इकॉनोमी रेट से 31 विकेट लिए हैं.
World No1 Spinner Varun Chakaravarthy is returning soon to international Cricket 🔥✍️pic.twitter.com/kzAKhpiMrE
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) August 9, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.