Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान, अब कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11, एक नजर में देख लीजिए
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम के सामने आने के बाद प्लेइंग XI की तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो गई है. यहां जानिए एशिया कप में भारतीय टीम किसी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है.
Asia Cup 2025, Team India Playing XI: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट के लिए BCCI ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. भारत का स्क्वॉड तो बिल्कुल संतुलित और मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी? तो चलिए हम आपको बताते हैं एशिया कप में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग XI कैसी होगी.
अभिषेक और शुभमन करेंगे ओपन?
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है.
टीम सेलेक्शन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस ओर इशारा भी किया है. अगरकर ने कहा कि “संजू सैमसन अब तक इसलिए खेल रहे थे क्योंकि शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे.”
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
इसके बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. वहीं नंबर 4 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. फिर नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा होंगे, जिन्हें सैमसन के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है. इसके बाद छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या खेलते नजर आ सकते हैं. पांड्या के होते हुए रिंकू सिंह को प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.
3 स्पिनर और 2 पेसर के साथ उतरेगा भारत!
यूएई की पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसे में नीचले क्रम की बात में ऑलराउंडर अक्षर पटेल 7वें नंबर पर खेल सकते हैं, जबकि 8वें नंबर पर वरुण चक्रवर्ती और 9वें नंबर पर कुलदीप यादव उतर सकते हैं. इसके बाद 10वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह और 11वें नंबर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.