Asia Cup 2025: 4 ओपनर, 3 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज, ऐसी हो सकती है भारत की एशिया कप की टीम
Asia Cup 2025: बीसीसीआई जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे और इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को भी जगह मिल सकती है. यहां जानिए एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड सीरीज के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का लक्ष्य एशिया कप का खिताब जीतना है. एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट, एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए BCCI जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में इस बार सुर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक नई टीम में एशिया कप के लिए मैदान पर उतरेगी. इस टीम में इंग्लैंड सीरीज में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का नाम शामिल है. तो चलिए जानते हैं एशिया कप 2025 में कैसी हो सकती है भारतीय टीम?
टीम इंडिया में होंगे ये 4 ओपनर!
एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. सैमसन और अभिषेक की जगह पहले से ही तय मानी जा रही है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप के लिए गिल और जासवाल को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी खूब रन बनाए थे और फिर इंग्लैंड सीरीज में भी रनों का अंबार लगाया. गिल और यशस्वी की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में सिलेक्टर्स इन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुन सकते हैं.
🚨 Sanju Samson, Abhishek Sharma, Tilak Varma, Suryakumar Yadav – This was India's top-four the last time they played a T20I (February 2025).
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 6, 2025
Should it be the same at next month's Asia Cup? If not, tell us your picks pic.twitter.com/Kl3HmE1xRy
ये खिलाड़ी संभालेंगे मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 के टॉप रन स्कोरर और इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे साई सुदर्शन को भी एशिया कप टीम में शामिल किया जा सकता है. साई मीडिल ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत प्रदान कर सकते हैं. उनके साथ श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
सूर्यकुमार फिलहाल अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या एशिया कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.
विकेटकीपर और ऑलराउंडर के लिए संभावित खिलाड़ी
संजु सैमसन भले ही विकेटकीपिंग की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन भारतीय सिलेक्टर्स मुख्य विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल या ईशान किशन को टीम में मौका दे सकते हैं. जुरेल और ईशान दोनों ही एक बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में जाने जाते हैं. कयास लग रहे हैं कि ईशान की टी20 टीम में वापसी हो सकती है.
वहीं, ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या की जगह पक्की मानी जा रही है. हार्दिक टीम की उपकप्तान की भूमिका भी निभा सकते हैं. उनके अलावा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को भी टीम में चुना जा सकता है. ये दोनों ही भारत भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं और कई टूर्नामेंटों में खुद को साबित कर चुके हैं.
ये 2 संभालेंगे स्पिन विभाग
भारतीय गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग की अगुवाई कर सकते हैं. दोनों ही बेहतरनी स्पिनर हैं और अपनी फिरकी से कई दिग्गज बल्लेबाजों का शिकर कर चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की मानी जा रही है.
ऐसे हो सकती है तेज गेंदबाजी आक्रमण
मोहम्मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. सिराज ने पिछले कुछ समय में अपनी घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वह 23 विकेटों के साथ इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. सिराज के साथ-साथ डेथ ओवर स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह की भी टीम में जगह पक्की मानी जा रही है. वहीं, एशिया कप के लिए हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में मौका मिल सकता है.
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
ओपनर- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा
मीडिल ऑर्डर- साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
विकेटकीपर- संजु सैमसन, ध्रुव जुरेल/ईशान किशन
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर
स्पिनर – कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
तेज गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल/ईशान किशन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.