Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने सुपर-4 में मारी एंट्री, यूएई की जीत से पाकिस्तान की अटकी सांसे
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 7वें मैच में यूएई ने ओमान पर 42 रनों से जीत हासिल की. यूएई की इस जीत से टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल हो गई है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 7वें मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ओमान को 42 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ यूएई ने अपना खाता खोला और ओमान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं, यूएई की इस जीत से टीम इंडिया को सुपर-4 का टिकट मिल गया है. सुर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर ग्रुप ए में टॉप पर है और अब टीम ने आधिकारिक रूप से एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, यूएई की इस जीत से पाकिस्तान की सांसे अटक गई है. अब पाकिस्तान के लिए 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम हो गया है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम ही सुपर-4 में पहुंचेगी.
भारत ने किया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई
यूएई ने 15 सितंबर को ओमान के खिलाफ 42 रनों से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर भारत का सुपर-4 का टिकट दिला दिया है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ओमान की टीम महज 130 रन पर ढेर हो गई. यूएई के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि अलीशान शराफू ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम के स्कोर में अहम योगादन दिया. वहीं, गेंदबाजी में यूएई की ओर से जुनैद जुनैद सिद्दीकी ने सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि हैदर अली ने 2 विकेट झटके.
🚨 INDIA QUALIFIED INTO THE SUPER 4 IN ASIA CUP 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2025
– Pakistan vs UAE winner will Join India into the Super 4. pic.twitter.com/2XNfu63LEx
पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति
यूएई की जीत से ग्रुप ए में सुपर-4 की जंग रोमांचक हो गई है. टीम इंडिया 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर है और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंदा था, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. वहीं, इस जीत के साथ यूएई 2 मैचों में 2 अंक हो गए हैं और ओमान दो मैच हारकर सुपर-4 में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है. जबकि पाकिस्तान के भी 2 मैच में 2 अंक है.
अब पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए यूएई को हर हाल में हराना होगा. इसका मतलब पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को होने वाला मुकाबला अब करो या मरो वाला मैच हो गया है. बता दें कि, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को धूल चटाई थी, लेकिन 14 सितंबर को भारत के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं, टीम इंडिया से हारने के बाद यूएई ने अब ओमान के खिलाफ जीत दर्ज की है. वैसे तो यूएई के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, लेकिन मुहम्मद वसीम की टीम पाकिस्तान को हराने का दम रखती है.