Asia Cup 2025: जोश हाई है… टीम इंडिया की प्रैक्टिस की अनदेखी तस्वीरें वायरल, अलग मूड में दिखे हार्दिक
Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू दी है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया 4 सितंबर को दुबई पहुंच गई और तैयारी शुरू कर दी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया ने 5 सितंबर को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और मैदान पर जमकर पसीना बहाया. भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
टीम इंडिया ने ICC अकेडमी में शुरू की तैयारी
एशिया कप के लिए सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है. 5 सितंबर को सभी 15 भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई पहुंचने के साथ ही आईसीसी अकेडमी में हुए पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. कप्तान सूर्या के साथ हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आए. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी वहां मौजूद रहे.
प्रैक्टिस के दौरान सभी खिलाड़ी जोश से भरपूर और मोटिवेट दिखे. वहीं, नए लुक में दुबई पहुंचे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक अलग ही मूड में दिखे. वह एशिया कप में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल बैटिंग प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरते दिखाई दिए.
The Men in Blue get in the groove! 🤸♂️
📸 Team India’s first practice session ahead of the #DPWorldAsiaCup2025#ACC pic.twitter.com/OuD4eu6pHW---Advertisement---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 5, 2025
FIRST PRACTICE SESSION OF TEAM INDIA HAS STARTED..!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2025
– It's time for Asia Cup Carnival. [📸: Rohit Juglan from RevSportz] pic.twitter.com/GYXvpVVevD
Vice Captain Shubman Gill after practicing in Team India's first practice session for the Asia Cup. ♥️
— Ahmed Says (@AhmedGT_) September 5, 2025
🎥: @RevSportzGlobal pic.twitter.com/TifbW0NbPv
14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 सिंतबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
TEAM INDIA IN FIRST PRACTICE SESSION AHEAD OF ASIA CUP 2025. 🇮🇳 (ESPNcricinfo).
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 5, 2025
– The stunning New Look of Hardik Pandya..!!!! pic.twitter.com/HaXorOs9ID