Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर कप्तान तो राहुल विकेटकीपर, रिजेक्टेड खिलाड़ियों से मिलकर बनी दमदार प्लेइंग 11
Asia Cup 2025: भारत में क्रिकेटर्स की भरमार है और इसी लिए किसी टूर्नामेंट के चयन में सिलेक्टर्स को तगड़ी माथापच्ची करनी पड़ती है. इसके बाद जिन लोगों का सिलेक्शन नहीं हो पाता वो भी मिलकर अगर प्लेइंग 11 बना ले दुनिया की किसी भी टीम को बराने का दम रखते हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं एशिया कप की रिडेक्टेड टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025: साल 2025, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड सामने आने के बाद कई खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी है तो वहीं कई के हाथ निराशा लगी है. यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर…समेत कई और ऐसे नाम हैं जो कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन मैनेजमेंट के मुताबिक उन्हें अभी इंतजार करना होगा. भारत में क्रिकेटर होना आसान बात नहीं है क्योंकि कई रिजेक्शन मिलने के बाद कहीं जाकर एक बार आपको सफलता मिलती है. एशिया कप से रिजेक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट इतनी बड़ी है कि एक प्लेइंग 11 बन जाए.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
रिजेक्टेड प्लेइंग 11 ने टॉप 3
यशस्वी जायसवाल:- जायसवाल टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेली 22 टी20 पारियों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं और उनके स्ट्राइक रेट 160 के करीब का रहा है. एशिया कप में इनके लिए टीम में जगह नहीं बन पाई है.
साई सुदर्शन:- सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई है, लेकिन फिलहाल वो इंडिया की टी20 टीम में फिट नहीं हो सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में खेले 15 मैचों में 54 की औसत से 759 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 160 के करीब का रहा.
ईशान किशन:- आक्रामक युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी इन दिनों टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे हैं. फिलहाल इंजरी के चलते वो घरेलू क्रिकेट में भी नहीं उतर पाए हैं और सिलेक्टर्स का एशिया कप में उनको लेकर कोई मूड नहीं था. उन्होंने भारत के लिए खेले 32 टी20 में 796 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर को दी जाएगी कप्तानी
एशिया कप 2025 के रिजेक्टेड खिलाड़ियों से सजी इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर से ज्यादा कोई और डिजर्व नहीं करता. उन्होंने बीते कुछ सालों में हर जगह कमाल का प्रदर्शन किया. इसके बाद भी सिलेक्टर्स लगातार उनको इग्नोर कर रहे हैं, एशिया कप में भी ऐसा ही होता दिखा. आईपीएल में उनका बल्ला भी जमकर चला तो साथ ही उन्होंने केकेआर को खिताब दिलाया और अगले ही साल पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया. फिलहाल वो टीम से बाहर हैं देखना होगा कि कब उन्हें मौका दिया जाएगा.
इसी के साथ टीम इंडिया के भरोसेमंद केएल राहुल को इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर को कोई कैसे भूल सकता है. पराग पहले टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के चलते बाहर हुए और अभी तक अपनी जगह तलाश रहे हैं.
गेंदबाजी में ये नाम करेंगे कमाल
रवि बिश्नोई:- बिश्नोई टी20 टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की वापसी से उनकी जगह नहीं बन पा रही है. गंभीर राज में वो बुरी तरह से पिछड़े हैं. एक समय पर टी20 में नंबर 6 रैंकिंग के गेंदबाज रहने वाले बिश्नोई अब टीम से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 42 मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं.
युजवेंद्र चहल:- टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल दूसरे नंबर के गेंदबाज है. उनके नाम 96 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं. साल 2023 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 मैच खेला था. ऐसे में वो रिजेक्टेड प्लेइंग 11 के लिए एक बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प हैं.
मोहम्मद सिराज:- सिराज हाल ही में टेस्ट सीरीज खेल कर भारत लौटे हैं और आने वाले समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा भी होंगे. ऐसे में उनको आराम देने के इरादे के तहत एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गई है.
भुवनेश्वर कुमार:- टीम इंडिया में स्विंग किंग के नाम से मशहूर रहे भुवनेश्वर कुमार को टीम बहुत पहले ही भुला चुकी है. वो आखिरी बार साल 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 खेलते हुए दिखे थे. हालांकि वो रिजेक्टेड टीम के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने खेले 87 टी20 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं.
रिजेक्टेड प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार