Asia Cup 2025: पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें कब और कहां होगा मुकाबला
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल के लिए एक कदम बढ़ा लिया है. फाइनल से पहले टीम इंडिया सुपर-4 में बांग्लादेश से भिड़ेगी. उसके बाद का भारत का सामना श्रीलंका से होगा.

Asia Cup 2025, Team India: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का जलवा जारी है. लीग स्टेज में तीनों मैच जीतने के बाद अब सुपर-4 में भी भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को से रौंदकर धमाकेदार शुरुआत किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस खिताब की सबसे बड़े दावेदार मानी जा रही है. हालांकि, फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम को अभी दो और मुकाबले खेलने बाकी हैं. आइए जानते हैं टीम इंडिया का अगला मैच कब और किसके खिलाफ है.
सुपर-4 में अब बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया
पाकिस्तान को हराने के बाद अब भारत का सामना सुपर-4 में बांग्लादेश से होगा. यह मैच बुधवार, 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारत और बांग्लादेश दोनों ही सुपर-4 में अपने-अपने पहले मैच जीत चुके हैं और दोनों के पास 2-2 अंक हैं. ऐसे में जो टीम जीतेगी, उसके खाते में सीधे 4 अंक जुड़ जाएंगे और फाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा.
वहीं, सुपर-4 में भारत का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा. ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर पहले ही फाइनल की सीट पक्की करना चाहेगी. सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. दुबई में खेले गए पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी.
जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन कूट डाले. वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया.
सुपर 4 में भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान- 21 सितंबर, दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
भारत बनाम बांग्लादेश- 24 सितंबर, दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
भारत बनाम श्रीलंका- 26 सितंबर, दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)