Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की स्पेशल तैयारी, गेंद-बल्ला नहीं, ये होगा जीत का सबसे बड़ा हथियार!
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैच के लिए भारतीय टीम स्पेशल तैयारी कर रही है। गेंद या बल्ले से नहीं, बल्कि पाक टीम को ढेर करने के लिए भारत के फील्डिंग कोच ने अलग तरह का प्लान बनाया है। इसी से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई है।

Asia Cup, IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर 2025 को मैच होगा। इस मुकाबले पर सभी की नजर है। टीम इंडिया काफी मजबूत है और सभी उनकी जीत की उम्मीद लगा रहे हैं। भारतीय टीम इस बड़े मैच के लिए स्पेशल तैयारी कर रही है। वो पाकिस्तान को रोकने के लिए अलग प्लान बना रहे हैं और इसी का खुलासा हालिया रिपोर्ट में हुआ है।
टीम इंडिया की स्पेशल तैयारी
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं, बल्कि फील्डिंग से भी पाकिस्तान पर दबाव डालने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि गोल पोस्ट के सामने भारतीय खिलाड़ियों को गेंद रोकने की ट्रेनिंग दी जा रही है। फील्डिंग कोच टी दिलीप एक नया ड्रिल लेकर आए हैं, जिससे सभी खिलाड़ी मैदान पर रनों का बचाव कर पाए।
दिलीप ने गोल पोस्ट साइज का सेफ्टी नेट लगाया था और खिलाड़ियों को गेंद रोकने के लिए कहा। इसके अलावा नई गेंद से कैच प्रैक्टिस कराई गई। बता दें कि टीम इंडिया ने 5 कैच के 2 सेट किए थे और लगातार उन्होंने पोजीशन चेंज की। हार्दिक पांड्या ने इसी बीच एक कमाल का कैच लिया।
View this post on Instagram---Advertisement---
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: पहले 4 मैचों के बाद ही इस टीम का सफर लगभग खत्म, देखें प्वाइंट टेबल में किसका जलवा?
एशिया कप में क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?
एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच कमाल का साबित हो सकता है। टीम इंडिया ने यूएई के बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी के जाल में फंसाया और कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के खिलाफ भी हो सकता है। ये मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिलेगा। टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करके पाकिस्तान को कम रन पर रोकने की कोशिश करेगी।
वैसे भी भारत की बैटिंग कमाल की है और 8वें नंबर तक टीम के पास बल्लेबाजी के विकल्प हैं। ऐसे में अगर पहले बल्लेबाजी भी आती है, तो वो एक बड़ा स्कोर खड़ा करके पाकिस्तान को रोकने की कोशिश कर सकते हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup: फैंस कर रहे विरोध, फिर भी क्यों कैंसिल नहीं हो रहा IND vs PAK मैच? पूर्व BCCI प्रेसिडेंट ने बताया कारण