---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025:  के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तैयार, आखिरी स्लॉट पर मंथन, इन 4 खिलाड़ियों को लेकर हो रही ‘माथापच्ची’

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का खाका लगभग पूरी तरह तैयार हो गया है. सिर्फ आखिरी स्लॉट बाकी है, जिसके लिए चार बड़े नाम रेस में हैं. श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चुना जाएगा.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 19 अगस्त 2025 ये वो तारीख है, जिसका इंतजार हर उस शख्स हो है जो क्रिकेट से प्यार करता है. उसे पसंद करता है. टीम इंडिया का तगड़ा फैन भी है. क्योंकि ये सभी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड देखना चाहता है. इस दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई फाइनल टीम घोषित कर सकता है. पिछले कुछ दिनों से ये सवाल बना हुआ है कि किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और कौन बाहर होंगे? मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का फाइनल स्क्वाड लगभग तय हो चुका है. बस आखिरी नाम पर मुहर लगना बाकी है. आखिरी स्लॉट के लिए 4 दावेदार हैं, जिनमें से कोई एक ही खिलाड़ी चुना जाना है. इसे लेकर ही पूरी माथापच्ची हो रही है.

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले अंतिम स्लॉट को लेकर चल रही है. जिसमें श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चार खिलाड़ियों में से सिर्फ एक ही प्लेयर को एशिया कप की टीम में जगह मिल पाएगी.

---Advertisement---

इन 4 नामों को लेकर हो रही माधापच्ची

1. श्रेयस अय्यर

1. श्रेयस अय्यर सीनियर खिलाड़ी हैं. वो अपने साथ अच्छा खासा अनुभव लाते हैं. मिडिल ऑर्डर में उनके पास तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. स्पिन के खिलाफ अटैकिंग एप्रोच उनका दावा मजबूत कर रही है. अय्यर ने हाल ही में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाया था. उन्होंने बल्ले से 17 मैचों में 604 रन बनाए थे.

---Advertisement---

2. रिंकू सिंह

यूपी से आने वाले बाएं हाथ के इस स्टार बैटर को टीम इंडिया का ‘फिनिशर’ माना जा रहा है. डेब्यू के बाद से ही पिछले साल में रिंकू सिंह लोअर मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. चाहे आईपीएल हो या टीम इंडिया. रिंकू ने कई मौकों पर खुद को साबित किया है. इस खिलाड़ी के नाम की पैरवी कई पूर्व खिलाड़ी भी कर चुके हैं.

3. रियान पराग

टीम इंडिया के स्क्वाड में आखिरी स्लॉट के लिए रियान पराग भी एक दावेदार हैं. इस युवा ने आईपीएल में अपनी धाक जमाई है. वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. असम से आने वाले इस युवा ऑलराउंडर के पास गजब की पावर हिटिंग एबिलिटी है. आईपीएल के कई मैचों में अकेले दम पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला चुके हैं.

4. वाशिंगटन सुंदर

दाएं हाथ से ऑफ स्पिनर बॉलिंग करने वाले लेफ्टी बैटर सुदंर भी इस रेस में बने हुए हैं. एशिया कप 2025 में वो टीम इंडिया के लिए ‘यूटिलिटी प्लेयर’ साबित हो सकते हैं. उनके पास ऑफ स्पिन गेंदबाजी, पावरप्ले में किफायती ओवर और निचले क्रम में आकर तूफानी बैटिंग करने की क्षमता है. सुंदर की यही खूबियां उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं. माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स उन्हें बैकअप ऑलराउंडर के तौर पर भी देख सकते हैं.

मंगलवार का दिन होगा खास

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार यानी 19 अगस्त को हो सकता है. यह दिन बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि मुंबई में इस दिन चयन बैठक होनी है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो सकते हैं. कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर तो होंगे ही. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इन चार में से आखिरी स्लॉट के लिए कौन से एक नाम पर मुहर लगती है. 

ये भी पढ़ें: UP T20 League: 17 चौके-छक्के, 31 बॉल पर 95 रन, कौन है ये खिलाड़ी, जिसने UP T20 के ओपनिंग में बल्ले से मचाई तबाही

लो जी Ishan kishan के साथ फिर हो गया ‘खेला’, Duleep Trophy 2025 से हुए बाहर, जानिए वजह

CPL 2025: जिसने नाराज होकर लिया था संन्यास, उसने 38 साल की उम्र में ठोका तूफानी शतक, उड़ाए 20 चौके-छक्के

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.