Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टी20 टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, सेलेक्टर्स के कुछ फैसलों ने फैंस को चौंका दिया है. एशिया कप टीम से कई बड़े नाम बाहर रहे, जिसमें श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है.
श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन पर सबकी नजरें टिकीं थी, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगाने वाले और पंजाब किंग्स को पहली बार फाइनल तक पहुंचाने वाले अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया. अय्यर के अलावा, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी मौका नहीं दिया गया. जायसवाल ने भी आईपीएल में अपने बल्ले से खूब रन बरसाए थे और हाल ही इंग्लैंड सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इनसब के बावजूद यशस्वी को टीम में नहीं चुना गया. वहीं, सिलेक्टर्स ने कुछ ऐसे चयन किए हैं, जिससे हर कोई हैरान है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.