Asia Cup 2025: शुभमन गिल की उपकप्तानी में छुपा है बड़ा राज, टीम इंडिया के अगले ‘किंग’ बन सकते हैं प्रिंस
Shubman Gill: शुभमन गिल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाना गया है. इस बात से यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट अब गिल को भविष्य का ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में देख रही है.
Shubman Gill, Asia Cup 2025: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. T20 वर्ल्ड कप 2026 से बस छह महीने पहले गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद यह साफ है कि मैनेजमेंट गिल को भविष्य में ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाने की तैयारी कर रहा है.
गिल वनडे में पहले से ही उपकप्तान हैं और टेस्ट में हाल ही में कप्तानी करते हुए शानदार रिजल्ट दिए हैं. भले ही अभी रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान हैं और टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या कप्तानी करेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद सूर्या का कप्तानी करना मुश्किल है. ऐसे में गिल का ‘प्रिंस’ से ‘किंग’ बनना लगभग तय माना जा रहा है.
कोच गंभीर और चीफ सिलेक्टर ने दिया हिंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर ने भी शुमभन गिल को भविष्य में ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनने पर हिंट दिया हैं. मंगलवार को एशिया कप टीम सिलेक्शन मीटिंग में ऑनलाइन शामिल हुए कोच गंभीर ने कहा कि भारत को भविष्य के लिए किसी को तैयार करने की जरूरत है और गिल सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. अगर रोहित के रिटायरमेंट की अफवाहें सच साबित होती हैं तो 2027 वर्ल्ड कप के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे और यहां तक कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में भी गिल ही भारत की कमान संभाल सकते हैं.
वहीं, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से जब हर फॉर्मेट में एक कप्तान रखने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने डायरेक्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि “इंग्लैंड में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने उम्मीद से भी बढ़कर खेल दिखाया है.”
Gautam Gambhir & Selectors want to Groom Shubman Gill as the next Indian T20I for the future. 🇮🇳 [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/tR4zxFLP2e
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
सिलेक्टर्स की पहली पंसद हैं गिल
शुभमन गिल ने एक साल बाद टी20 टीम में वापसी की है. हालांकि, सूर्या और अगरकर ने साफ संकेत दिया है कि गिल हमेशा भारतीय टी20 टीम की पहली पसंद थे. सूर्या ने कहा “पिछले साल जब हम श्रीलंका में खेले थे, तब गिल उपकप्तान थे. लेकिन उसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में बिजी हो गए.”
गिल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए, क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रहे थे. फिर पीठ की दिक्कत की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज भी मिस कर दी. सिलेक्शन कमेटी का मानना है कि गिल को अपने मैच ध्यान से चुनने के लिए कहा गया था. अगर वो साउथ अफ्रीका या घरेलू सीरीज खेलते, तो शायद अभी भी टीम इंडिया के उपकप्तान होते.
संजू सैमसन की जगह खतरे में
वहीं, एशिया कप टीम सिलेक्शन से भी यह साफ है कि संजू सैमसन की जगह खतरे में है. गिल के आने से उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग बंद हो गई है. वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत फिट होकर वापसी करेंगे, तो सैमसन का टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाएगा. सैमसन को टॉप-3 में ही बैटिंग रास आती है, लेकिन यहां उनके लिए जगह नहीं है. अभिषेक शर्मा का ओपनिंग स्लॉट लगभग फिक्स है और दूसरे छोर पर गिल होंगे.
आईपीएल 2025 में गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 150+ स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन बनाए थे. अगर सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लाना है, तो तिलक वर्मा को बाहर करना होगा. लेकिन तिलक बाएं हाथ के बैटर हैं, साथ ही ऑफ-स्पिन भी कर लेते हैं और उनकी फील्डिंग भी कमाल की है. सैमसन के आने का मतलब होगा कि मिडल ऑर्डर में सूर्या, हार्दिक और खुद सैमसन तीनों ही दाएं हाथ के बैटर होंगे, जिससे बैटिंग कॉम्बिनेशन बनाना मुश्किल हो जाएगा.
– Captain of Indian Test Team.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
– Vice Captain of Indian ODI Team.
– Vice Captain of Indian T20I Team.
THIS IS SHUBMAN GILL ERA…!!! 👑 pic.twitter.com/H4cB6xi9Pw