Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिसे अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं क्या कुछ खिलाड़ियों को टारगेट किया जा रहा है? फैंस कोच गंभीर पर पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगा रहे हैं. उनका मानना है कि गंभीर ने 5 खिलाड़ियों का करियर खत्म कर दिया है.
सबसे पहले नाम श्रेयस अय्यर का आता है, जिन्होंने हाल ही आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगाया था और पंजाब किंग्स को पहली बार फाइनल तक भी पहुंचाया था. इसके अलावा, अय्यर घरेलू क्रिकेट में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एशिया कप टीम में नहीं चुना गया है. अय्यर सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरा नाम मोहम्मद शमी का है, जो सभी फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. उनके अलावा, स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी सभी फॉर्मेट से बाहर हो चुके हैं और जब से गंभीर कोच बने हैं, चहल को मौके नहीं मिल रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.