Asia Cup में पहली बार खेलने उतरेंगे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, टीम को दिलाएंगे ट्रॉफी!
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार एशिया कप में खेलने उतरेंगे.
Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. चीफ सेलेक्टर्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, इस टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है, जो पहली बार एशिया कप में खेलने उतर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो 7 खिलाड़ी.
एशिया कप में पहली बार खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम स्क्वॉड में ऐसे 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो पहली बार एशिया कप में खेलेंगे. इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे.
हाल ही में भारतीय टी20 टीम के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं. संजू ने अब तक 42 T20I मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. वहीं अभिषेक ने सिर्फ 21 मैचों में ही 535 रन ठोक दिए हैं और इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं.
अकेले पलट सकते हैं मैच का पासा
वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. शुरुआत थोड़ी खराब रही और वो टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने फिर से वापसी की. अब तक वरुण 18 मैचों में 33 विकेट झटक चुके हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भी टीम इंडिया ने दमदार स्क्वॉड चुना है. जितेश शर्मा को बैकअप विकेटकीपर बनाया गया है. वहीं शिवम दुबे, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को भी मौका मिला है. ये सभी खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.