Asia Cup 2025 में ऐसा नजर आएगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम, टॉप 5 में ये नाम शामिल
Asia Cup 2025: एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हो रहा है तो ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में धाकड़ बल्लेबाजों की जरूरत होगी जो तेजी से रन बटोरने में माहिर हों. टूर्नामेंट में कैसा दिखेगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम आइए जानते हैं.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन अब 9 सितंबर से शुरू हो रहा एशिया कप होगा. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया में एक बार फिर से युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया को खिताब हासिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि इसके लिए भारतीय टीम किन बल्लेबाजों को टॉप 5 में मौका देगी. इसकी स्थिति अब लगभग साफ हो चुकी है.
Asia Cup 2025 Schedule announced | India to face Pakistan on 14th September, 2025.
India, Pakistan, UAE, Oman in Group A
Bangladesh, Sri Lanka, Afghanistan, and Hong Kong in Group B pic.twitter.com/bZVUzHwVAw---Advertisement---— ANI (@ANI) July 26, 2025
सैमसन और अभिषेक संभालेंगे ओपनिंग
टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन भी कर के दिखाया है. बीते एक साल में दोनों का ही बल्ला जमकर गरजा है और लगातार रनों की बारिश होती दिखी है. इन दोनों की जोड़ी गेंदबाजों के लिए ‘दो भाई दोनों तबाही’ वाली दिखती है.
अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. उन्होंने खेली 16 टी20 इंटरनेशनल पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 से ज्यादा की औसत से 535 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 शतक भी जड़ चुके हैं. संजू सैमसन ने भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2024 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3 तूफानी शतक जड़े और एक साल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे.
नंबर 3 पर तिलक वर्मा होंगे फिक्स
पिछले साल टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने वाले तिलक वर्मा को नंबर 3 पर जगह दी जा सकती है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव से ये जगह ली थी और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने लगातार 2 शतक जड़ कोहराम मचा दिया था और उनका मौजूदा फॉर्म भी गजब का दिख रहा है. भारत के लिए खेले 25 टी20 मैचों में उन्होंने लगभग 50 की औसत से 749 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 2 शतक भी हैं.
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
सूर्या और हार्दिक संभालेंगे मिडिल ऑर्डर
लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज रहे टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और नंबर 1 ऑलराउंडर एशिया कप में मिडिल ऑर्डर का जिम्मा संभालेंगे. बीते काफी समय से दोनों ही खिलाड़ी ये काम बखूबी करते हुए आ रहे हैं. इंजरी के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल के 83 मैचों की 79 पारियों में 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए है. इस दौरान उनके नाम 4 शतक भी जड़े हैं.
हार्दिक पांड्या बीते कई सालों से टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने 114 मैच खेले हैं जिसमें 141 की स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं. साथ ही भारत के लिए टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 102 पारियों में 94 विकेट झटके हैं.