Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले प्रैक्टिस में चोटिल हुए शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए हैं. इसी के साथ ये सवाल गहरा गया है कि क्या वो पाक के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं?

Asia Cup 2025: 14 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दुबई से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल के हाथ में चोट लगी है. प्रैक्टिस के दौरान उनको दाएं हाथ में चोट लगी, जिसके बाद वो बुरी तरह से दर्द से कराहते हुए नजर आए.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शुभमन ट्रेनिंग के दौरान शानदार लय में नजर आ रहे थे. बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद सीधे उनके हाथ से जाकर लगी और उनके हाथ से बल्ला छूट गया. इसके बाद टीम इंडिया के फिजियो उनके पास पहुंचे और उन्हें पिच से अलग ले जाया गया. कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और गिल के बल्लेबाजी पार्टनर अभिषेक शर्मा उस दौरान उनके साथ ही नजर आए.
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या नहीं? भारतीय कोच ने कर दिया साफ
पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे गिल?
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले शुभमन गिल का इंजर्ड होना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या उनकी इंजरी सीरियस है? ये चोट उनको ज्यादा देर तक नेट्स में प्रैक्टिस से रोक नहीं पाई. उन्होंने थोड़ी देर के बाद ही दोबारा नेट्स में वापसी करते हुए बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.
सेशन खत्म होने के बाद वो मुस्कुराते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. उनकी इंजरी ज्यादा सीरियस नजर नहीं आई ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने जरूर उतरेंगे. पाक के खिलाफ मैच में गिल टीम इंडिया के लिए सबसे अहम हथियार होंगे. रविवार को अगर गिल का बल्ला चलता है तो टीम इंडिया की जीत पक्की कही जा सकती है.
Shubman Gill and Arshdeep Singh with Abhishek Sharma and his father during practice session. ❤️ (ANI)
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 13, 2025
– Video Of the Day! pic.twitter.com/DkTZjbrel3
अभिषेक के पिता से मिले गिल और अर्शदीप
प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पिता से भी मिले. टीम इंडिया के प्रैक्टिस के दौरान अभिषेक के पिता मैदान पर ही मौजूद थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.