Asia Cup 2025 के लिए कब और कहां प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया? सामने आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. वो टूर्नामेंट से 5 दिन पहले ही मैदान पर पसीना बहाएगी. इस दौरान खिलाड़ी अपनी स्ट्रेंथ को और मजबूत करने पर जोर देंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 8 में से भारत-पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें अपना स्क्वाड जारी कर चुकी हैं. इंडिया-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच भी होगा. खेल मंत्रालय इसकी मंजूरी दे चुका है. ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला उसी महीने की 28 तारीख को होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टीम अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट से ठीक पहले 5 पहले करेगी. यानी 4 सितंबर को मेन इन ब्लू दुबई पहुंच जाएगी. फिर 5 सितंबर से वो अभ्यास शुरू करेगी.
एशिया कप इस बार 20-20 ओवरों के फॉर्मेट में हो रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने उतरेगी. टीम इंडिया के लिए यह एशिया कप बेहद अहम है. एक महीने से ज्यादा के रेस्ट के बाद वो मैदान पर उतरेगी. इसके लिए उसे कड़ी तैयारी करनी है. इसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने 5 सितंबर से ही प्रैक्टिस शुरू करने का फैसला किया है.
🚨 Team India will conduct their first practice session in Dubai on September 5. Whereas Pakistan will hold 5 practice sessions and 2 practice games before the Tri Series and Asia Cup in Dubai on August 22 and 25, reports @rohitjuglan
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) August 21, 2025
कहां तैयारियां करेगी टीम इंडिया?
रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया सीधे दुबई जाएगी. यहीं उसका बेस होगा. वो 5 सितंबर से अभ्यास करेगी.भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच दुबई में ही खेलना है. हालांकि अब तक टीम इंडिया की ट्रेनिंग का वेन्यू तय नहीं किया है, लेकिन ये माना जा रहा है कि भारतीय टीम दुबई में ICC एकेडमी के मैदान पर तैयारियां करती नजर आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर टीमें आमतौर पर यहीं प्रैक्टिस करती हैं.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
7 महीने बाद टी20 मैच खेलेने उतरेगी टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से खेलना है. पूरे 7 महीने बाद होगा जब टीम इंडिया टी20 मैच खेलने उतरेगी. आखिरी बार भारत ने फरवरी 2025 में टी20 मैच खेला था. इसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में नजर आए थे. हालांकि कुछ खिलाड़ी टेस्ट खेले हैं. इंग्लैंड टूर पर शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
The journey for next year’s T20 World Cup starts from the Asia Cup – Captain @surya_14kumar #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/szrotf3Orw
— BCCI (@BCCI) August 20, 2025
पाकिस्तान टीम का क्या है प्लान?
भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को होना है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 22 अगस्त से पहले वहां पहुंच जाएगी. वो 22 से 25 अगस्त तक दुबई में मौजूद ICC एकेडमी में ही अपनी तैयारियों का धार देगी. इसके बाद उसे UAE में ही एक ट्राई-सीरीज (तीन देशों की सीरीज) खेलना है. एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम 5 ट्रेनिंग सेशन करेगी. फिर 2 प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. मतलब पूरी तैयारी के साथ पाकिस्तान भी वहां नजर आएगा.
ये भी पढ़ें:एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया! ऑनलाइन गेमिंग बिल आने से होगा ये बड़ा बदलाव
Asia Cup 2025 से पहले नए रोल की तैयारी में जुटे संजू सैमसन, KCL में बड़े बदलाव की तरफ किया इशारा