एशिया कप 2025 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग XI, बाहर बैठने को मजबूर होंगे 4-4 मैच विनर!
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. हालांकि, प्लेइंग में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसपर संशय बना हुआ है. यहां जानिए एशिया कप में टीम इंडिया किसी प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है.

Asia Cup 2025, Team India Playing XI: 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. हालांकि, इस टीम सिलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन 15 खिलाड़ियों में से किन 11 प्लेयर्स को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और किन्हें बाहर बैठना होगा? तो चलिए आपको बताते हैं एशिया कप में भारत की किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी और किन 4 मैच विनर खिलाड़ियों को बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
1. संजू सैमसन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप में बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है. टीम सेलेक्शन के वक्त ही चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि अब संजू की जगह जितेश शर्मा को मौका मिलेगा. बतौर ओपनर भी प्लेइंग XI में उनकी जगह नहीं बन रही है.
अगरकर ने बताया कि पिछले एक साल से टी20 में संजू सिर्फ इसलिए खेल रहे थे, क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर था. अब गिल टीम में लौट आए हैं, तो यह तय है कि अभिषेक शर्मा के साथ वही ओपनिंग करेंगे और जितेश बतौर विकेटकीपर खेलेंगे.
2. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह का नाम तो स्क्वॉड में होना ही मुश्किल था, प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तो दूर की बात है. इसमें कोई शक नहीं है कि रिंकू एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उन्होंने टी20 में खुद को एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में साबित किया है. लेकिन वह एशिया कप टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठते, क्योंकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे फिनिशर्स पहले से मौजूद हैं. ऐसे में रिंकू के लिए जगह बनाना आसान नहीं था.
3. हर्षित राणा
पेस अटैक की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की है. ऐसे में हर्षित को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऊपर से हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी के लिए एक विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. खासकर अर्शदीप लेफ्ट-आर्म बॉलर होने के चलते टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित होते हैं, इसलिए उन्हें बाहर करना लगभग नामुमकिन है.
4. शिवम दुबे
स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का भी प्लेइंग इलेवन में मिलना मुश्किल है. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर के टीम में रहते उनका प्लेइंग XI में जगह बनाना लगभग नामुमकिन है. वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को प्लेइंग XI में मौका मिलना तय माना जा रहा है.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
बाहर बैठने वाले प्लेयर्स: संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.
स्टैंडबॉय प्लेयर्स: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025