Asia Cup 2025: बेंच पर बैठे-बैठे पूरा टूर्नामेंट निकालेंगे ये 4 खिलाड़ी? प्लेइंग 11 का नहीं दिख रहा जुगाड़
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की तरफ से एशिया कप में 15 खिलाड़ी जा रहे हैं लेकिन हर किसी को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलना मुश्किल ही है. ऐसे में ये 4 खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जो पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठे नजर आ सकते हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. कई बड़े खिलाड़ी मैनेजमेंट के मुताबिक स्क्वाड में फिट नहीं हो पाए तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट एक बड़ा अवसर होगा खुद की प्रतिभा को साबित करने का. स्क्वाड सामने आने के बाद भारत की प्लेइंग 11 का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्क्वाड में 4 खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जिनकी प्लेइंग 11 में जगह बनना मुश्किल नजर आ रहा है. इस पूरे टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठे रहना पड़ सकता है. ये खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं आइए आपको भी बताते हैं.
शिवम दुबे की प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल
ऑलराउंडर शिवम दुबे पर सिलेक्टर्स ने एक बार फिर से भरोसा दिखाया है. हालांकि प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर केवल हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में नजर आएंगे और बाकी टूर्नामेंट यूएई में होने के चलते स्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर पर जोर रहेगा. दुबे ने टीम इंडिया के लिए खेली 26 टी20 पारियों में 531 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.23 तो वहीं स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा है.
Excited to witness monster Shivam dube in blues 🩵pic.twitter.com/t95UtfW8nr
— Sumit (@SumitSingh0564) August 19, 2025
जितेश शर्मा को एक ही कीमत पर मिलेगी जगह
जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर के तौर पर एशिया कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा है. संजू सैमसन अगर किसी कारण से प्लेइंग 11 से बाहर होते हैं तो ही जितेश को मौका मिल पाएगी. नहीं तो वो पूरे टूर्नामेंट में बैंच पर ही बैठे नजर आएंगे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2024, जनवरी में मैच खेला था. हाल ही में हुई आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई है.
फिनिशर रिंकू का कटेगा प्लेइंग 11 से पत्ता!
रिंकू सिंह ने इस साल की शुरुआत में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था. वो टीम में बतौर फिनिशर खेलते रहे हैं लेकिन शुभमन गिल के टीम में आने से संजू को निचले क्रम में भेजा जाएगा तो ऐसे में रिंकू सिंह का अब प्लेइंग 11 में फिट होना मुश्किल होगा. उनका प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में शानदार रहा है. उन्होंने खेली 24 पारियों में 42 की शानदार औसत से 546 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 160 से ज्यादा का रहा है.
Rinku Singh in T20I Since 2024 T20 WC:
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 20, 2025
9(6), 30(26), 11(10), 9(13), 8(11), 53(29), 8*(4), 1(2), 1(2), 11*(9), 1*(1), 48*(22), 0(2)
Inn – 13 | Runs – 190 | Average – 21.11 | SR – 138.68
– How on earth, Rinku got selected for Asia Cup at an avg of 21 ?pic.twitter.com/EAVFWDiR1F
हर्षित राणा को मौका मिलना काफी मुश्किल
तेज गेदंबाज हर्षित राणा को एशिया कप की प्लेइंग 11 में जगह मिल पाना मुश्किल है. यूएई में हो रहे एशिया कप में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 से ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं नजर आएंगे. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के फिट होते हुए उनकी प्लेइंग 11 में जगह बन पाना नामुमकिन ही है.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.