---Advertisement---

Asia Cup 2025 में कहर बरपाएंगे ये 5 मिस्ट्री स्पिनर, अकेले पलट सकते हैं मैच का पासा

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार एशिया कप में मिस्ट्री स्पिनर्स की भरमार देखने को मिलने वाला है. ये 5 मिस्ट्री स्पिनर अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Sep 5, 2025 18:49 IST
Share :
Afghanistan Cricket Team

Asia Cup 2025: एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं. T20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में ‘मिस्ट्री स्पिनर्स’ का कहर देखने को मिलने वाला है. दुबई और अबू धाबी की पिचों पर स्पिनर्स को काफी मदद भी मिलती है. कई ऐसे स्पिनर्स हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. भारतीय टीम वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर शामिल है, तो वहीं अफगानिस्तान की टीम में स्पिनर्स की फौज है.

इसमें अल्लाह गजनफर, मुजूब उर रहमान, नूर अहमद, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान और मोम्मद नबी शामिल हैं. राशिद और नबी के पास इंटरनेशनल मैचों को अच्छा खासा अनुभव है. राशिद ने अब तक खेले 99 टी20I मैचों में 167 विकेट चटकाए हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जबकि नबी ने 135 टी20I मैचों में 101 विकेट ले चुके हैं. हालांकि, सबकी नजर 19 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर पर होगी, जो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने फिरकी में फंसा सकते हैं. दाएं हाथ के स्पिनर अपने छोटे से करियर में दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. वहीं, चाइनामैन नूर अहमद एक मिस्ट्री स्पिनर माने जाते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- अब विदेशी टीम के लिए खेलेगा विराट कोहली का ‘दोस्त’, 3 साल तक इग्नोर होने के बाद लिया बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.