Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 7 ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जा सकता है, जिन्होंने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है. इन सबमें सबसे बड़ा नाम है यशस्वी जायसवाल का है, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन किया, लेकिन टी20 टीम में जगह नहीं मिली. इसके पीछे कारण है पहले से मौजूद ओपनर्स की भरमार है.
दूसरे नंबर पर हैं केएल राहुल, जिनका टी20 स्ट्राइक रेट हालिया फॉर्मेट की जरूरतों के हिसाब से धीमा माना जा रहा है. तीसरे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जो अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, ईशान किशन और आकाशदीप को भी टीम से बाहर रखा जा सकता है. चयनकर्ता इस बार ऑलराउंडर्स को ज्यादा तवज्जो दे सकते हैं. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बना रहे हैं. एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा और भारत मौजूदा चैंपियन है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नई टीम खिताब बचाने में सफल होती है या नहीं.