Asia Cup 2025: 8 टीमों के टॉप बॉलर, जो टीम को दिलाएंगे खिताब, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
Asia Cup 2025: इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमों के स्टार गेंदबाज धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. ये सभी गेंदबाज अपनी टीमों के धुरंधर हैं. बीते एक साल में इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में 8 टीमें एशिया कप के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस बार सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों की धूम देखने को मिलती है लेकिन गेंदबाज भी पासा पलटना जानते हैं. ऐसे में 8 टीमों के 8 स्टार गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने साल 2024 विश्व कप के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. इस बार एशिया कप में ये गेंदबाज बल्लेबाजों के होश उड़ाते हुए भी नजर आ सकते हैं. इन गेंदबाजों के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते दिखते हैं. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में
.@GautamGambhir has one of the sharpest minds when it comes to building a T20 team and winning trophies. Asia Cup 2025 will start India’s preparation for the ICC T20 World Cup 2026 and this team will not settle for anything less than glory.
Trolls will come and go, but those… pic.twitter.com/ri2rzAJNGm---Advertisement---— Madhav Sharma (@HashTagCricket) September 7, 2025
1. भारत
स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने साल 2024 विश्व कप के बाद से कमाल का गेंदबाजी प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम के लिए खेले 12 मैचों में 31 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.58 का रहा है और वो 2 बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं.
2. पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी 7.83 का रहा है. एशिया कप में वो पाक टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आ सकते हैं.
3. अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम के लिए खुद कप्तान राशिद खान ने जलवा देखने को मिला है. उन्होंने खेले 5 मैचों में 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किए हैं. एशिया कप में वो बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं.
4. श्रीलंका
यूएई में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए दिख सकते हैं. उन्होंने साल 2024 विश्व कप के बाद से टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. 11 मैचों में वो 7.82 की इकॉनमी से वो 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में बल्लेबाजों को एशिया कप में उनसे बच के रहना होगा.
5. बांग्लादेश
बीते एक साल में बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज बनकर सामने आए हैं. उन्होंने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है और खेले 11 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं. टीम के लिए वो गेंदबाजी आक्रमण का सबसे अहम हिस्सा हैं और उनका अनुभव टीम के लिए उलटफेर के काम आ सकता है.
6. यूएई
इस बार एशिया कप में यूएई की टीम भी हिस्सा ले रही है और अपने होम ग्राउंड में वो जरूर कुछ खास प्रदर्शन करना चाहेगी. उन्होंने बीते एक साल में टीम के लिए खेल 19 मैचों की 33 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.65 का रहा है.
7. हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने इस बार एशिया कप में दम दिखाती हुई नजर आएगी. टीम के लिए इस बार स्टार गेंदबाज यासित मुर्तजा दम दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले बीते एक साल में 27 मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 6.55 रहा है.
8. ओमान
ओमान के लिए बीते एक साल में शकील अहमद ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम के लिए खेले 15 मैचों में 6.51 की इकॉनमी पर 15 विकेट ही हासिल किए हैं. इस बार वो टीम के लिए टूर्नामेंट में एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.