---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: अनलकी तिलक वर्मा, टी 20 के इतिहास में पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड

Tilak Varma Unique Record: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया है, उनमें तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है. बाएं हाथ के इस युवा ने सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली. उनके नाम इस मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो इससे पहले कभी किसी के साथ नहीं हुआ था.

Tilak Varma Unique Record

Tilak Varma Unique Record: एशिया कप 2205 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 के मैच भी खत्म हो गए हैं. अब कल यानी 28 सितंबर को फाइनल होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. 26 सितंबर को दुबई के मैदान पर हुए सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए और इस एडिशन में 200 का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन गई.

इस रिकॉर्ड स्कोर की सबसे बड़ी वजह रहे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा. इन दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हालांकि इस दौरान तिलक वर्मा के साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को चौंका दिया.

---Advertisement---

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. उनकी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा. वह आसानी से अर्धशतक पूरा कर सकते थे, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के बजाय स्ट्राइक अक्षर पटेल को सौंपना चुना ताकि टीम 200 का आंकड़ा पार कर सके. इस बलिदान की वजह से तिलक इतिहास में दर्ज हो गए.

तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

तिलक वर्मा दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, जो टी20 इंटरनेशनल में दो बार 49 पर नाबाद लौटे. इससे पहले वह 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 49* पर नाबाद रहे थे.

टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 61 रन ठोक डाले, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. आखिर में अक्षर पटेल ने भी 15 गेंदों पर 21 रन जोड़कर स्कोर को 200 से ऊपर पहुंचा दिया, इस टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने स्कोर बराबर कर दिया. फिर सुपर ओवर में टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया का विजयरथ जारी, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दी मात, बेकार गई निसांका की शतकीय पारी

IND vs PAK: फाइनल में आसान नहीं होगी भारत की राह, पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दे रहा टेंशन, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.