Asia Cup 2025: अनलकी तिलक वर्मा, टी 20 के इतिहास में पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड
Tilak Varma Unique Record: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया है, उनमें तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है. बाएं हाथ के इस युवा ने सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली. उनके नाम इस मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो इससे पहले कभी किसी के साथ नहीं हुआ था.

Tilak Varma Unique Record: एशिया कप 2205 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 के मैच भी खत्म हो गए हैं. अब कल यानी 28 सितंबर को फाइनल होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. 26 सितंबर को दुबई के मैदान पर हुए सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए और इस एडिशन में 200 का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन गई.
इस रिकॉर्ड स्कोर की सबसे बड़ी वजह रहे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा. इन दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हालांकि इस दौरान तिलक वर्मा के साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को चौंका दिया.
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. उनकी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा. वह आसानी से अर्धशतक पूरा कर सकते थे, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के बजाय स्ट्राइक अक्षर पटेल को सौंपना चुना ताकि टीम 200 का आंकड़ा पार कर सके. इस बलिदान की वजह से तिलक इतिहास में दर्ज हो गए.
WELL PLAYED, TILAK VARMA…!!!!!
– 49* from 34 balls, A quality knock by Tilak, coming in the middle order, good to see all the Indian middle order batters making it big ahead of the final. 👌 pic.twitter.com/OhKQ9QHaMa---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2025
तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
तिलक वर्मा दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, जो टी20 इंटरनेशनल में दो बार 49 पर नाबाद लौटे. इससे पहले वह 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 49* पर नाबाद रहे थे.
Rohit Sharma has given another young talent to Indian cricket team, Tilak Varma, who is also making a strong impression.💪🔥 #INDvsSL pic.twitter.com/Y2aWpKtbux
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 26, 2025
टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 61 रन ठोक डाले, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. आखिर में अक्षर पटेल ने भी 15 गेंदों पर 21 रन जोड़कर स्कोर को 200 से ऊपर पहुंचा दिया, इस टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने स्कोर बराबर कर दिया. फिर सुपर ओवर में टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया का विजयरथ जारी, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दी मात, बेकार गई निसांका की शतकीय पारी