Asia Cup 2025: शुभमन गिल की नहीं बन रही स्क्वाड में जगह, इस धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन बन रहा रास्ते में ‘अड़चन’
Asia Cup 2025: एशिया कप की टी20 टीम में शुभमन गिल के नाम की चर्चा जोरों पर हैं. सामने आ रही खबरों के मुताबिक अब उनकी जगह टीम में नहीं बन पा रही है और इसका कारण एक साथी खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन बन रहा है. जानें कौन है ये खिलाड़ी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं. पाकिस्तान की टीम का स्क्वाड भी सामने आ चुका है. अब हर किसी को टीम इंडिया के स्क्वाड अनाउंसमेंट का इंतजार है जो कि 19 अगस्त को खत्म हो जाएगा. टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं, लेकिन स्क्वाड में अब उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही है. इसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी का प्रदर्शन है. एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार टीम इंडिया के लिए टी20 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहा है और सेलेक्टर्स एशिया कप में उनके साथ धोखा नहीं करना चाहते हैं.
Up and running in the chase! 💥
Tilak Varma gets going in style 😎
Fifty up for #TeamIndia in the 5th over
Follow The Match ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Dzdd5tgiPL---Advertisement---— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
गिल नहीं तो कौन होगा स्क्वाड में शामिल
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सेलेक्टर्स शुभमन गिल के नाम पर जोरों से चर्चा कर रहे हैं. गिल को अगर एशिया कप के लिए टी20 स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो ऐसे में तिलक वर्मा की जगह नहीं बन पाएगी और उनको शानदार फॉर्म के बाद भी बाहर बैठना होगा.
शुभमन गिल का चयन पहले ओपनिंग के लिए किया जाना था लेकिन संजू और अभिषेक मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुई है. बैकअप ओपनर के तौर पर जायसवाल का नाम चल रहा है ऐसे में गिल के लिए नंबर 3 की पोजीशन बची थी. इस पोजीशन पर तिलक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो ऐसे में सेलेक्टर्स उनके साथ अन्याय नहीं करना चाह रहे हैं.
तिलक वर्मा और गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वो 578 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 30 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 139.27 का रहा है. साथ ही उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी हैं.
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टी20 टीम इंडिया में वापसी की थी. इसके बाद से ही उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उन्होंने खेले 24 टी20 मैचों में 749 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 49.9 और स्ट्राइक रेट 155 का रहा है. इसी के साथ उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं. हाल ही में वो हैम्पशायर के साथ काउंटी में धमाल मचा कर लौटे हैं.