Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. इसी के साथ टीम इंडिया का रन रेट भी आसमान छू रहा है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का अगला टारगेट 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच होगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का पड़ा पाक पर पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है. दुबई के मैदान पर होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आंकड़े जबरदस्त हैं तो वहीं पाक टीम भी ट्राई सीरीज जीत कर टूर्नामेंट में उतर रही है.
दोनों के बीच एशिया कप में 7 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जिसे हर कोई नहीं जानता होगा. एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 18 बार भिड़ंत हो चुकी है. इसमें से 10 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 6 बार ही पाक टीम जीत पाई है. इसी के साथ बीते 10 सालों में तो टीम की स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गई है. पाक टीम महज एक बार ही टीम इंडिया को हरा पाई है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…