---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: जिनके नाम सबसे ज्यादा रन, वही 2 धुरंधर इस बार नहीं खेलेंगे, जानिए वजह

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 एशिया कप में जिन दो दिग्गजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वो इस बार टीम के साथ नहीं होंगे. उनके बिना ही मेन इन ब्लू को जंग के मैदान में उतरना है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: जिन दो खिलाड़ियों ने नाम टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन हों और वही इस बार ना खेलें तो हैरानी होना लाजिमी है, लेकिन फैंस कर भी क्या सकते हैं, क्योंकि ये दोनों ही स्टार एक साल पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं, यही वजह है कि उनका जलवा इस बार एशिया कप 2025 में नहीं दिखेगा. जी हां, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात रोहित शर्मा और विराट कोहली की हो रही, जो सालों तक टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की ‘दिल’ और ‘धड़कन’ रहे हैं, लेकिन इस बार दोनों ही दिग्गज टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. भारत के लिए टी20 एशिया कप के इतिहास में विराट-रोहित ही टॉप रन स्कोरर हैं. अब सवाल ये है कि दोनों की कमी कौन पूरी करेगा.

एशिया कप 2025 के लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ये तय है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने की खबर है. रोहित की जगह ओपनिंग का जिम्मा संजू सैमसन संभाल सकते हैं, उन्हें बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार बनाया जा सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली का काम शायद शुभमन और सूर्यकुमार यादव करते नजर आ सकते हैं.

---Advertisement---

तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा एशिया कप

दरअसल, आज से ठीक 9 साल पहले 2016 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था. फिर 2022 में भी 20-20 ओवरों के फॉर्मेट में इसका आयोजन हुआ. अब ये तीसरा मौका है जब एशिया कप 20-20 वाले फॉर्मेट में होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल यानी 2026 में टी20 विश्व कप है, जिसकी तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट खास है.

रोहित-विराट के नाम कितने रन दर्ज हैं?

साल 2016 की बात हो या फिर 2022 की. दोनों बार विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इतिहास के पन्ने पलटे तो टी20 एशिया कप में विराट टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 85.80 की औसत से 429 रन किए हैं. जिनमें 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. रोहित भारत के लिए दूसरे जबकि ओवरऑल तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 30.11 की औसत और 141.14 की स्ट्राइक रेट से 271 रन किए थे. उनके नाम 2 फिफ्टी दर्ज हैं.

क्यों टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे रोहित-विराट?

एशिया कप 2025 में रोहित और विराट के बिना टीम इंडिया उतरेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही दिग्गजों ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाकर टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. फिर टेस्ट को भी अलविदा कह दिया था. दोनों फिलहाल वनडे टीम का हिस्सा हैं. रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा. टी20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं, उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन किए हैं. वहीं विराट नंबर 3 पर हैं, जिन्होंने 128 मैचों में 4188 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: Buchi Babu tournament 2025: एक ही टीम में धमाल मचाएंगे ऋतुराज-पृथ्वी शॉ, जानिए कब दिखेगा जलवा

VIDEO: जादुई गेंद, हवा में उड़ा स्टंप, Out होने वाला बल्लेबाज रह गया चकित

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.