एशिया कप की ट्रॉफी ना सही, BCCI ने बना लिए 100 करोड़, कुछ ना कर पाए नकवी!
Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीत लिया. जिसके बाद भी एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दी. टूर्नामेंट को खत्म होने के बाद 3 हफ्ते के बाद अब बीसीसीआई को बड़ा फायदा हुआ है. टूर्नामेंट की होस्ट होने के कारण 100 करोड़ का फायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हुआ है.

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. हालांकि इसके बाद भी एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं सौंपी. टूर्नामेंट को खत्म होने के लगभग 3 हफ्ते के बाद अब बीसीसीआई को बहुत बड़ा फायदा हुआ है. टूर्नामेंट की होस्ट होने के कारण अब 100 करोड़ का फायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हुआ है. जिसे एसीसी चेयरमैन होने के बाद भी मोहसिन नकवी नहीं रोक सके.
बीसीसीआई को हुआ 100 करोड़ का फायदा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को एशिया 2025 होस्ट करने के कारण 109.04 करोड़ का फायदा हुआ है. एशिया कप 2025 भारत में होना था, पाकिस्तान टीम के होने के कारण इस इवेंट को बीसीसीआई ने यूएई में आयोजित किया था. हालांकि इस बड़े फायदे का असर बोर्ड पर दिखा है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया को 21 करोड़ के इनामी राशि मिली थी. आपको बता दें कि इसी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में महिला टीमों पर 96 करोड़ तो वहीं पुरुष टीमों पर 344 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बीसीसीआई अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा घरेलू क्रिकेट में निवेश करता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा की हुई वापसी
टीम इंडिया को नहीं मिली ट्रॉफी
टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कुल 3 बार हराया. लीग स्टेज में पहली बार दोनों टीमों का सामना हुआ, जहां भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर लिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर 4 में भी मैच हुआ. जहां पर भी टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान नहीं टिक सका. फाइनल में दोनों टीमें फिर एक बार आमने-सामने आईं. जहां पर भी टीम इंडिया ने मुकाबला जीता. हालांकि एसीसी के साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर ही चले गए और भारतीय टीम विनर होने के बाद भी खाली हाथ लौटे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही रोहित-कोहली ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना, लगाए तूफानी शॉट्स, देखें VIDEO