Asia Cup ट्रॉफी लेकर भागना मोहसिन नकवी को पड़ेगा भारी! BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, ICC करेगी कार्रवाई?
Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, लेकिन अब तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है. इसके पीछे पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का ड्रामा हैं, जो ट्रॉफी ना देने के जिद पर अड़े हुए हैं. इसपर अब बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.

Asia Cup 2025, Mohsin Naqvi: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अभी तक टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी ना देने के जिद पर अड़े हुए हैं.
नकवी ने ट्रॉफी को एसीसी ऑफिस रखवा दिया है और कहा कि से उनकी मंजूरी के बिना ट्रॉफी ना वहां से हाटाया जाए और ना ही किसी को सौंपा जाए. यह अब सिर्फ भारत और पाकिस्तान नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा विवाद बन गया है. वहीं, अब BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी चोर नकवी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयार में है.
BCCI करेगी मोहसिन नकवी को बैन करने की मांग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने PCB चीफ मोहसिन नकवी के इस रवैये से काफी गुस्से में हैं और एशिया कप ट्रॉफी विवाद लेकर जारी ड्रामे के बीच अब उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के इस रवैये को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाने जा रहे हैं.
बोर्ड चाहता है कि नकवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और उन्हें ICC के निदेशक पद से हटाया जाए. इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप का खिताब नकवी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है और उन्हें इसे जल्द से जल्द उन्हें भारतीय टीम को लौटाना चाहिए. नकवी के पास बीसीसीआई को इसे भेजने से इनकार करने का कोई अधिकार नहीं था, जो इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान था.
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था खिताब
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे से भिड़ी थी और तीनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई. वहीं, फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. खिताब जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के स्वदेश लौट आई. दरअसल, टीम इंडिया मोहसिन नकवी जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, उनसे ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था. इस कारण प्रेजेंटशन सेरेमनी भी लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुई और भारत को बिना ट्रॉफी सौंपे खत्म कर दिया गया.