IND vs UAE: कुलदीप-दुबे ने बरपाया कहर, बस इतने रनों पर ढेर हुई UAE की टीम, सिर्फ 10 रन पर गिरे 8 विकेट
IND vs UAE: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 में दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और यूएई की टीम सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई है.

IND vs UAE, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई की टीमें आमने-सामने है. दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और यूएई टीम की हालत खराब कर दी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की टीम सिर्फ 13.1 ओवर खेल पाई और महज 57 रनों पर ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव 4 तो शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए.
कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह ने अलीशान शराफू को बोल्ड कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद 5वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मद जुनैब को आउट कर दिया. मोहम्मद वसीम ने राहुल चौपड़ा के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी यूएई जैसी नौसिखिए टीम के लिए अबूझ साबित हुई. कुलदीप ने एक ओवर में 3 लेकर यूएई की कमर तोड़ दी.
कुलदीप ने सबसे पहले राहुल चोपड़ा को 3 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद कप्तान वसीम को आउट किया और फिर उन्होंने हर्षित कौशिक को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ यूएई ने 50 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. कुलदीप की अबूझ फिरकी के बाद शिवम दुबे ने कहर बरपाया. उन्होंने आसिफ खान, ध्रुव परसार और जुनैद सिद्दकी को आउट कर यूएई को ऑलआउट कर दिया.
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर का एक पैर हो गया था पैरालाइज्ड, स्टार क्रिकेटर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
सिर्फ 10 रन पर गंवाए 8 विकेट
यूएई को 47 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था, जिसके बाद उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. यूएई की टीम ने सिर्फ 10 रन पर 8 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 13.1 ओवर में ही 57 रन पर ढेर हो गई. अलीशान शराफू (22) और मोहम्मद वसीम (19) को छोड़कर यूएई का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी पहुंच पाया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- IND vs UAE: संजू सैमसन और कुलदीप यादव को मिला मौका, इन खिलाड़ियों का कटा प्लेइंग XI से पत्ता