UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने T20I में रचा इतिहास, आज तक कोई नहीं कर पाया था ये कारनामा
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 7वें मुकाबले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने ओमान के खिलाफ 69 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान वसीम ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया और जोस बटलर, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 7वें मुकाबले में यूएई और ओमान की टीमें आमने-सामने हैं. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर यूएई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बना दिए. टीम के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि शरफू ने 51 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई.
इसी दौरान वसीम ने टी20I क्रिकेट में वो कारनाम कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर पाया था. इस मामले में उन्होंने जोस बटलर, एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मुहम्मद वसीम ने रचा इतिहास
यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर के नाम था, जिन्होंने 2068 गेंदों पर 3000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में एरॉन फिंच, डेविडि वॉर्नर और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. वसीम के करियर का यह 84वां मुकाबला है. इस मैच से पहले उन्होंने 83 टी20I मैचों में 37.70 की औसत से 2941 रन बनाए थे.
ओमान के खिलाफ 59 रन बनाते ही वसीम ने टी20I में 3000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह टी20I में 2000 से भी कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. मुहम्मद वसीम ने 1947 गेंदों पर 3000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. ओमान के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
Captain fantastic! 🦸♂️
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 15, 2025
Muhammad Waseem becomes the first ever UAE batter to reach the milestone 🇦🇪✨
Watch #UAEvOMAN, LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/Rzz87A2pi3
T20I में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
1947 गेंद – मुहम्मद वसीम
2068 गेंद – जोस बटलर
2078 गेंद – एरॉन फिंच
2113 गेंद – डेविड वार्नर
2149 गेंद – रोहित शर्मा
2169 गेंद – विराट कोहली
2203 गेंद – मार्टिन गुप्टिल
2226 गेंद – पॉल स्टर्लिंग