पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों का तनाव अपने चरम पर आ चुका है, तो इसका असर कूटनीतिक स्तर से आगे बढ़ते हुए खेल के मैदान तक भी पहुंच गया है. तनाव की इसी आग में अब क्रिकेट पर भी असर होता दिख रहा है.
बीसीसीआई ने दिखाया सख्त रुख
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस घटना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से साफ कह दिया है कि वो किसी भी आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में नहीं खेलना चाहता. BCCI ने ICC को चिट्ठी लिखकर यह बात साफ कर दी है, कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. इस कदम को भारत सरकार के रुख के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध पूरी तरह खत्म हो सकते हैं.
🚨 BCCI BOYCOTTS PAKISTAN. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
– There's speculation that the BCCI has written a letter to the ICC to not club India and Pakistan in the same group at the ICC events. (Cricbuzz). pic.twitter.com/BBfG4gWear
अब ACC से मांग करेगा BCCI ?
माना जा रहा है कि आईसीसी के बाद अब बीसीसीआई इसी तरह का रुख ACC यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने भी रख सकता है. हालांकि मुश्किल ये है कि एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं, जो कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं. मौजूदा हालात में नकवी पर अब दोहरी जिम्मेदारी है जिसमें एक तरफ
एसीसी के हित हैं, तो दूसरी तरफ अपने देश का दबाव.
क्या रद्द होगा एशिया कप?
आपको बता दें कि सितंबर 2025 में होने वाले एशिया कप का मेज़बान भारत यानी बीसीसीआई है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुए विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान में पहले से हाईब्रिड मॉडल वाले समझौते की चर्चा है. उस पर ताज़ा परेशानी पाकिस्तान टीम को आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप के लिए भी भारत ना भेजने के पीसीबी के फैसले के बाद पैदा हो गई है. एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान भारत नहीं आना चाहता. दूसरी तरफ बीसीसीआई भी टीम इंडिया को पाक के खिलाफ क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं लाना चाहती. ऐसे में बड़ा सवाल ये पैदा हो गया है कि क्या एशिया कप 2025 रद्द होगा?
PCB Chairman Mohsin Naqvi confirms Pakistan Women’s Team will not play in India. Matches to be hosted at a neutral venue as per prior agreement.#TOKSports #mohsinnaqvi pic.twitter.com/VbRSme4vKm
— TOK Sports (@TOKSports021) April 19, 2025
दांव पर एशिया और महिला वर्ल्ड कप
यहां जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2025 टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. अगर भारत व पाकिस्तान दोनों टीमें इसमें हिस्सा लेती हैं, तो दोनों के बीच तीन मौकों पर मैच खेले जा सकते हैं. इसके अलावा इसी साल भारत में होने वाला महिला वर्ल्ड कप भी इसी टकराव का शिकार हो सकता है.
ASIA CUP PROMO BY SONY SPORTS…!!!! 🏆
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
– 2025 Asia Cup will be in T20I format. pic.twitter.com/V1OxmrvgsT
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पावरप्ले में जिस टीम ने ठोके सबसे ज्यादा छक्के, वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर