Asia Cup 2025 में नहीं दिखेंगे यह 2 सूरमा, एक के नाम सबसे ज्यादा रन तो दूसरा है विकटों का ‘सरताज’
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. हालांकि इस बार उन 2 खिलाड़ियों का जलवा नहीं दिखेगा, जो टी20 एशिया कप के इतिहास में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत रहे हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. 28 सितंबर को चैंपियन मिलेगा. यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका और यूएई को छोड़कर बाकी सभी टीमों का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस बार ये टूर्नामेंट 20-20 ओवरों का होने जा रहा है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं, लेकिन फैंस को उन 2 सूरमाओ का जलवा नहीं दिखेगा, जिन्होंने टी20 एशिया कप के इतिहास में अपना दबदबा बनाया था.
तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा एशिया कप
साल 2016 में एशिया कप पहली बार 20-20 ओवरों के फॉर्मेट में हुआ था. फिर दूसरी बार 2022 में ऐसा हुआ. ये तीसरा मौका है जब एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में टॉप रन स्कोरर विराट कोहली हैं, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है. इस बार ये दोनों ही दिग्गज एशिया कप 2025 में नजर नहीं आएंगे.
विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने 2016 और 2022 में कुल 10 मैच खेले थे, जिनमें उनके नाम 85.80 की औसत से 429 रन दर्ज हैं. कोहली ने एक शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं. वो टी20 एशिया कप के टॉप रन स्कोरर हैं. उनके नाम पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम है, जो इस बार नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं विराट कोहली भी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वो वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं.
Most Runs in Men's T20 Asia Cup :
1) Virat Kohli 🇮🇳 – 429 Runs
2) Mohammad Rizwan 🇵🇰 – 281 Runs
3) Rohit Sharma 🇮🇳 – 271 Runs
4) Babar Hayat 🇭🇰 – 235 Runs
5) Ibrahim Zadran 🇦🇫 – 196 Runs
– Once again Virat is the top, What's your take on this 🤔pic.twitter.com/YdtXql9Pfl---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 28, 2025
भुवनेश्वर कुमार के नाम सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार 2016 और 2022 के एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने कुल 6 मैच खेले और 13 शिकार किए. वो टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. उनके बाद नाम आता है यूएई के अमजद जावेद का, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट निकाले थे. भुवी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. यही वजह है कि वो एशिया कप 2025 में नजर नहीं आएंगे. फैंस स्विंग के इस सुल्तान को मिस करने वाले हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: भगदड़ के 3 महीने बाद चुप्पी तोड़ फंस गई RCB, फैंस ने ऐसे लगाई क्लास
Asia Cup 2025 से पहले श्रीलंका टीम का ऐलान, इस टीम के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मुकाबले