---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: मिनटों में गेम पलट देंगे टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर, सहवाग ने गिनाए नाम

Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

Virendra Sehwag
Virendra Sehwag

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें खिताब के लिए जंग करेगी. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. एशिया कप के लिए चुनी गई सुर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

सहवाग ने बताए टीम इंडिया के 3 गेम चेंजर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर बताया है, जो एशिया कप में अकेले अपने दम पर भारत को जीत दिला सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा,

---Advertisement---

“मुझे मुझे लगता है कि अभिषेक शर्मा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. बुमराह हमेशा गेम चेंजर साबित होते हैं. वरुण चक्रवर्ती अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में भी काफी प्रभावी रहे थे, इसलिए ये भारत के लिए कुछ गेम चेंजर हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.”

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2025 के लिए भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. वहीं, पाकिस्तान के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा.

एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

ये भी पढ़ें- Dream 11 की फिर से होने जा रही वापसी? नए नियम के तहत फिर से शुरू होंगे Contest!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.