Asia Cup 2025: जैसे को तैसा…हसरंगा से पंगा लेना अबरार को पड़ा भारी, बीच मैदान नकल उतार किया बेइज्जत
Hasaranga vs Abrar: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में वानिंदु हसरंगा और अबरार अहमद के बीच जंग देखने को मिली. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे के सेलिब्रेशन को दोहराया. अबरार ने इसकी शुरुआत की तो वहीं हसरंगा ने इसको अंजाम तक पहुंचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर

Hasaranga vs Abrar: पाकिस्तान ने सुपर 4 के करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत तो हासिल कर ली लेकिन वानिंदु हसरंगा ने मैच के दौरान अबरार अहमद की सारी हेकड़ी निकाल दी. पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार ने पहले गेंदबाजी के दौरान हसरंगा को आउट करने के बाद उन्हीं के स्टाइल में पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद जब बारी श्रीलंका की गेंदबाजी की आई तो हसरंगा भी नहीं चूके. उन्होंने विकेट हासिल करने के बाद अबरार अहमद के स्टाइल को कॉपी किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग लगातार इसके ऊपर रिएक्शन दे रहे हैं.
In today’s episode of "𝘈𝘴 𝘺𝘰𝘶 𝘴𝘰𝘸, 𝘴𝘰 𝘴𝘩𝘢𝘭𝘭 𝘺𝘰𝘶 𝘳𝘦𝘢𝘱…" 🤭
Watch the #DPWorldAsiaCup2025 from Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #PAKvSL pic.twitter.com/evBAkIIEyx---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 23, 2025
अबरार अहमद ने हसरंगा के स्टाइल में किया सेलिब्रेट
श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान जब अबरार अहमद गेंदबाजी करने के लिए आए तो हसरंगा बल्लेबाजी कर रहे थे. अबरार की गेंद पर हसरंगा क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद अबरार ने विपक्षी बल्लेबाज को चिड़ाने के लिए उन्हीं के सिग्नेचर स्टाइल में सेलिब्रेशन किया और हंसते हुए नजर आए. पाकिस्तानी खिलाड़ी हर मैच में लगातार कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे हर तरफ उनकी फजीहत हो रही है. इसके बाद हसरंगा ने भी उनको इसका करारा जवाब दिया.
हसरंगा ने बीच में ही दे दिया जवाब
वानिंदु हसरंगा अबरार की इस हरकत को भूले नहीं और उन्होंने पाकिस्तानी की बल्लेबाजी के दौरान इसका जवाब दिया. उन्होंने सैम अयूब का विकेट हासिल करने के बाद अबरार अहमद के स्टाइल में सेलिब्रेट किया. इसके बाद उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा और उसके बाद एक बार फिर से वही सेलिब्रेशन दोहराया. इस जंग की शुरुआत अबरार ने की थी लेकिन खत्म हसरंगा ने किया.
श्रीलंका को मिली मैच में हार
श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. सुपर 4 में टीम के लिए ये लगातार दूसरी हार रही. पाकिस्तान ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 133 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम ने 18 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.