भारत को कब और कैसे मिलेगी Asia Cup 2025 ट्रॉफी? सामने आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025: भारत ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. हालांकि, फाइनल जीतने के बाद भी टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. मैच के बाद PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए थे. अब सबके मन में सवाल है कि आखिर ट्रॉफी है कहां है और टीम इंडिया को कब ट्रॉफी मिलेगी?

Asia Cup 2025 Trophy: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. हालांकि, मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया. इसके नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए थे.
फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला गया था और अब टूर्नामेंट को खत्म हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है. अब सबके मन में ये सवाल है कि आखिर ट्रॉफी है कहां है? टीम इंडिया को कब और कैसे ट्रॉफी मिलेगी?
एशिया कप की ट्रॉफी है कहां?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल समेत तीन मुकाबले खेले गए और इन तीनों ही मैचों में भारत ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से हराया. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता, लेकिन टीम को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के ऑफिस में रखवा दी है और साफ आदेश दे दिए हैं कि जब तक उनकी इजाजत न हो, ट्रॉफी ऑफिस से बाहर नहीं जाएगी. इसपर अभी तक बीसीसीआई को अधिकार नहीं मिल पाया है.
भारत को कब मिलेगी ट्रॉफी?
रिपोर्टस के मुताबिक, 30 सितंबर को दुबई में हुई ACC की सालाना मीटिंग में तय किया गया था कि एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर विचार-विमर्श किया जाएगा. टेस्ट खेलने वाले देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस मुद्दे पर मिलकर बात करेंगे और कोई हल निकालेंगे. ये मीटिंग शायद अगले महीने हो सकती है, लेकिन ये भी पक्का नहीं है कि मोहसिन नकवी उसमें शामिल होंगे या नहीं, क्योंकि वो पिछली मीटिंग में भी नहीं आए थे.
अगर नकवी इस बैठक में शामिल नहीं होते हैं, तो यह विवाद और गहरा हो सकता है. फिलहाल बीसीसीआई की ओर से भी ट्रॉफी को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है. अब सबकी निगाहें अगली मीटिंग पर टिकी हैं. वहीं तय होगा कि ट्रॉफी आखिरकार टीम इंडिया को कब और कैसे मिलेगी. यदि ACC मीटिंग में सदस्यों के बीच सहमति नहीं बनते हैं, भारत को ट्रॉफी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.