Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है और शुभमन गिल उप-कप्तान हैं. भारत को ग्रुप स्टेज में 10 सितंबर को UAE, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ना है.
एशिया कप के मुकाबले कहां देखें?
इस बार स्टार स्पोर्ट्स और JioCinema जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एशिया कप के मैच नहीं दिखाए जाएंगे. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एशिया कप के सभी मुकाबले लाइव दिखाए जाएंगे. सोनी स्पोर्ट्स 1, 3, 4 और 5 पर मैच देखे जा सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी कमेंट्री भी मिलेगी. ऑनलाइन देखने के लिए, सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा होगी, लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. कोई भी फ्री स्ट्रीमिंग या फ्री टीवी टेलीकास्ट का विकल्प उपलब्ध नहीं है.
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच डीडी स्पोर्ट्स पर आ सकता है. ऐसे में अगर आप एशिया कप देखना चाहते हैं, तो सोनी के चैनल्स या सोनी लिव का पैक ले लें.