Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, लेकिन असली माथापच्ची प्लेइंग 11 को लेकर होने वाली है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि किसे मौका दिया जाए और किसे बाहर बैठाया जाए.
ओपनिंग की बात करें तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी लगभग तय मानी जा रही है. तीसरे नंबर के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा में मुकाबला है. संजू खेलते हैं तो तिलक बाहर होंगे और अगर तिलक को मौका मिला, तो संजू बाहर बैठ सकते हैं. हालांकि, रविवार (24 अगस्त) को शतकीय पारी खेलकर संजू अपना फॉर्म दिखा दिए हैं कि वो आने वाले टूर्नामेंट में किस अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं.
फिनिशर की भूमिका के लिए रिंकू सिंह और विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा में भी टक्कर है. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल लगभग तय हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम सामने आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले तीन मुकाबलों में किसे मौका मिलता है और कौन टीम इंडिया के लिए कमाल करता है? अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो..