---Advertisement---

Asia Cup 2025: एशिया कप में कौन करेगा ओपनिंग? प्लेइंग 11 चुनने में कप्तान और कोच की बढ़ेगी टेंशन!

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड तो तय हो गया है, लेकिन ओपनिंग जोड़ी को लेकर असमंजस बना हुआ है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग 11 चुनना बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Aug 25, 2025 00:12 IST
Share :

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, लेकिन असली माथापच्ची प्लेइंग 11 को लेकर होने वाली है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि किसे मौका दिया जाए और किसे बाहर बैठाया जाए.

ओपनिंग की बात करें तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी लगभग तय मानी जा रही है. तीसरे नंबर के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा में मुकाबला है. संजू खेलते हैं तो तिलक बाहर होंगे और अगर तिलक को मौका मिला, तो संजू बाहर बैठ सकते हैं. हालांकि, रविवार (24 अगस्त) को शतकीय पारी खेलकर संजू अपना फॉर्म दिखा दिए हैं कि वो आने वाले टूर्नामेंट में किस अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं.

---Advertisement---

फिनिशर की भूमिका के लिए रिंकू सिंह और विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा में भी टक्कर है. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल लगभग तय हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम सामने आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले तीन मुकाबलों में किसे मौका मिलता है और कौन टीम इंडिया के लिए कमाल करता है? अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो..

ये भी देखें:- IPL बनाम स्टेट लीग: समीर रिजवी ने बताया दोनों में क्या है बड़ा फर्क; VIDEO

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.