---Advertisement---

Asia Cup 2025 में कौन होगा टीम इंडिया का ओपनर? इन 3 खिलाड़ियों के बीच फंसा पेंच

Asia CUP 2025: आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान तो हो गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि ओपनिंग कौन करेगा? पिछले तीन टी20 सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की थी, लेकिन शुभमन गिल की टीम में आने के बाद इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
Shubman Gill and Sanju Samson

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. BCCI ने 19 अगस्त को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. इस बड़े टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, तो वहीं शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है. गिल की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? पिछले तीन टी20 सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है, लेकिन गिल की टीम में आने के बाद इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.

उपकप्तान शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तो तय है, लेकिन सवाल यह है कि उनके साथ ओपनिंग करने कौन उतरेगा. गिल के साथ संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को भी प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. टी20 में सैमसन भारत के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, इसलिए उन्हें जगह मिलने की संभावना अधिक है. हालांकि, अभिषेक शर्मा को बाहर करना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में सिर्फ 54 गेंदों में 135 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. वहीं अगर संजू और अभिषेक को जगह मिलती है तो तिलक वर्मा की तीसरे नंबर की स्थिति पर सवाल उठ सकते हैं. तिलक ने नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टी20 शतक जड़े थे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका से भिड़ेगी इंग्लैंड की टीम, वनडे-टी20 सीरीज में होंगे 6 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.